home page

Indian Railway : रेलवे ने रद्द करदी ये ट्रेने, यात्रियों को हो रही है बहुत परेशानी

रेलवे ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है जिसमे कुछ ट्रेनों की नाम थे जो रेलवे द्वारा रद्द क्र दी गयी है।  ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पद सकता है।  कौन कौन सी ट्रेने हुई है रद्द, आइये जानते हैं
 | 
रेलवे ने रद्द करदी ये ट्रेने

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. Indian Railway ने गुरुवार को कई ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट किया है. इसलिए, मुसाफिर ट्रेन यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेनों के बारे में जानकारी चेक कर लें. Indian Railway ने आज मेल, एक्सप्रेस, सुपर-फास्ट समेत 140 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दुरांतो के समय में भी बदलाव किया गया है .

Indian Railway ने इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कई वजहों का हवाला दिया है. जिन मुसाफिरों ने IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कराई है, उनके पैसे अकाउंट में वापस आ जाएंगे. लेकिन जिन मुसाफिरों ने काउंटर टिकट लिया है, उन्हें संबंधित काउंटर पर जाकर रद्द कराना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश की वजह से भी कई ट्रेन्स रद्द रही हैं. वहीं, कुछ यार्ड के अंदर काम चल रहा था, वहां भी पानी घुस गया जिसकी वजह से ट्रेन्स रद्द की गई हैं. इसके साथ ही कुछ हिस्से में ट्रैक पर दोहरीकरण का काम भी चल रहा है. इसकी वजह से वहां की ट्रेन रद्द की गई हैं.


ट्रेनों की पूरी लिस्ट


ट्रेन नंबर 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द की गई.
ट्रेन नंबर 05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर,2022 तक मनकापुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
ट्रेन नंबर 05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक मनकापुर से चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 05447 गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20से 21 अक्टूबर,2022 तक सुभागपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
ट्रेन नंबर 05448 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर,2022 तक सुभागपुर से चलाई जायेगी.
धनबाद मंडल के कोडरमा-मधुपुर रेलखंड के धनवार स्टेशन पर इन्टरलाकिंग के काम की वजह से 20.10.2022 से 21.10.2022 तक गाड़ी संख्या 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
उधर, धनबाद मंडल के कोडरमा-मधुपुर रेलखंड के धनवार स्टेशन पर इन्टरलाकिंग के काम की वजह से तारीख 20.10.2022 से 21.10.2022 तक गाड़ी संख्या 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी.