home page

Family के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, रेलवे दे रहा खास ऑफर

इस बरसात के सुहावने मौसम में अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और सही से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं तो आपको निराश होने की जरूत नहीं हैं क्योंकि रेलवे आपके लिए एक बेस्ट प्लानिंग लेकर आया है। खबर में जानिए हमारे साथ क्या है IRCTC का ये टूर पैकेज। 

 | 
Family के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, रेलवे दे रहा खास ऑफर 

HR Breaking News : नई दिल्ली : अंडमान एक बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है जो घूमने-फिरने वालों की लिस्ट में जरूर शामिल होता है, तो अगर आपने भी इस साल इस जगह को एक्सप्लोर करने की सोची है लेकिन प्रॉपर प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो बिना ज्यादा टेंशन लिए IRCTC का ये टूर पैकेज ले लें। जहां बस आप पैसे चुकाकर हो सकते हैं टेंशन फ्री। जी हां, IRCTC अंडमान घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको बीच की मस्ती के साथ-साथ यहां के और भी कई islands देखने का मौका मिलेगा। जान लें इस पैकेज के बारे में


ये भी जानें : Indian Railways: अब ट्रेनों में नहीं होगा सीट का झंझट, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला


IRCTC अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- WONDROUS ANDAMAN
डेस्टिनेशन कवर्ड- पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील आईलैंड
पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 31 नवबंर
कहां से कर सकेंगे सैर- मुंबई
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं


टूरिस्ट को रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी। ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।


 घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।इतना देना होगा किराया


 एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 65,900 रुपए है।दो व्यक्तियों के लिए आपको 53,785 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।


 वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 53,295 रुपए है।


माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 49,335 रुपए है। बिना बेड के 46,620 रुपए लगेंगे।


ये भी पढ़ें : Railways NEWS: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की खास सुविधाएं, चेक करें लिस्ट

जानिए कैसे करा सकते हैं बुकिंग


आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC  की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के लिए आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।