आज से तूफान बनकर दौड़ेगी रैपिड रेल, जल्द इस ट्रैक पर चलेंगी 210 नई रैपिड ट्रेनें

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। एल्स्टॉम द्वारा ट्रेनों को एनसीआरटीसी (NCRTC) को सौंपने के बाद, इसे बड़े ट्रेलरों पर दुहाई डिपो में लाया जाएगा, जिसे गाजियाबाद में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) के परिचालन के लिए तीव्र गति से विकसित किया जा रहा है।
ये भी जानें हरियाणा का ये जिला बनेगा व्यापार का हब, 3000 करोड़ रुपये मंजूर
इस डिपो में इन ट्रेनों के संचालन और रखरखाव की सभी सुविधाओं का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. यह हैंडिंग ओवर समारोह (handing over function) शनिवार को एल्स्टॉम (जो पहले बॉम्बार्डियर था) के प्लांट में आयोजित होगा, जहां आरआरटीएस ट्रेनसेट की चाबियां एनसीआरटीसी को सौंप दी जाएंगी।
भारत की पहली आरआरटीएस ट्रेनों (RRTS trains) के इंटीरियर के साथ इसकी कम्यूटर-केंद्रित विशेषताओं का हाल ही में 16 मार्च, 2022 को दुहाई डिपो, गाजियाबाद में अनावरण किया गया था. 180 किमी/घंटे की डिजाइन स्पीड, 160 किमी/घंटे की ऑपरेशनल स्पीड और 100 किमी/घंटे की ऐवरेज स्पीड के साथ ये आरआरटीएस ट्रेनें भारत में अब तक की सबसे तेज ट्रेनें होंगी.
क्या है आरआरटीएस (RRTS) ट्रेनों में खास
इन अत्याधुनिक आरआरटीएस ट्रेनों (RRTS trains) में एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई 2x2 ट्रांसवर्स कुशन सीटिंग, खड़े होने के लिए चौड़े स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप / मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, ऑटो कंट्रोल एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम (HVAC) और अन्य सुविधाएं होंगी. वातानुकूलित आरआरटीएस ट्रेनों में स्टैंडर्ड के साथ-साथ महिला यात्रियों के लिए आरक्षित एक कोच और प्रीमियम वर्ग (प्रति ट्रेन एक कोच) का कोच होगा।
ये भी जानें हरियाणा का ये जिला बनेगा व्यापार का हब, 3000 करोड़ रुपये मंजूर
सावली में स्थित एलस्टॉम का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट (Alstom Manufacturing Plant) पहले आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) के लिए कुल 210 कारों की डिलीवरी करेगा. इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं के संचालन और मेरठ में स्थानीय मेट्रो सेवाओं के लिए ट्रेनसेट शामिल हैं. आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. ट्रेनों के आने के बाद इस साल के अंत तक प्रायोरिटी सेक्शन पर शुरुआती ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है।