home page

Relationship Tips दुसरों की इन सलाह पर विश्वास न करें पती पत्नी, खुशहाल जिंदगी हो सकती है बर्बाद

Relationship Advice शादीशुदा जिंदगी में पति पत्नी को एक दूसरे पर विश्वास होना बड़ा जरूरी है। ऐसे में अगर कोई दूसरा आपके रिश्ते को लेकर सलाह दें तो पति पत्नी को दूसरे की सलाह की जगह खुद के निर्णयों पर विश्वास करना चाहिए वरना खुशहाल जिंदगी को बर्बाद होने में जरा सा भी वक्त नहीं लगेगा।
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Important Things In A Relationship: अक्सर लोग अपनी बातें किसी न किसी से शेयर जरूर करते हैं. शेयर करना ठीक बात है, लेकिन बिना सोचे-समझे किसी की भी बात मान लेना ठीक नहीं है. कई बार दोस्त, भाई-बहन या परिवार के लोगों ऐसी सलाह देते हैं, जिससे आपके रिश्ते खराब होने लगते हैं.

जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो आपके जानने वाले लोग तरह-तरह की सलाह देते हैं. कई बार ये सलाह काम आ जाती है तो कई बार इनसे ज़िंदगी उलझनों से भर जाती है. वैसे हमारी सलाह ये है कि रिश्ते से जुड़े मामलों में आपको किसी की भी सलाह नहीं माननी चाहिए. अपने आप पर भरोसा करें और अपनी स्थिति को देखते हुए खुद कोई निर्णय लें. आज हम आपको कुछ ऐसी सलाह के बारे में बता रहे हैं जो लोग अक्सर एक दूसरे को देते हैं. 

परफेक्ट पार्टनर किसी को नहीं मिलता है. पार्टनर चुनते वक्त अपनी उम्मीदों को इतना हाई मत रखो.
लड़कों को अपनी उम्र से बड़े लड़के को डेट करना चाहिए. ऐसा रिश्ता ज्यादा अच्छा और लंबा चलता है. 
प्यार के बाद अगला स्टेप शादी ही होना चाहिए. शादी जल्दी कर लो नहीं तो ब्रेकअप हो सकता है. 


लड़कियों को रिश्ते में प्रपोज करने या फिर शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाने की पहल नहीं करनी चाहिए. 
अगर आपका पार्टनर आपसे थोड़ा स्पेस मांग रहा है तो समझिए उसका ज़रूर कोई अफ़ेयर होगा. 
रिश्ते में प्यार ही सबसे जरूरी है. रुपया पैसा तो हाथ का मैल है. 


आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुज़रता है. 
कभी-कभी रिश्ते को बचाने के लिए उसके ईगो को मैनेज कर लेना चाहिए. 


ऐसा पार्टनर चुनें जिसे आपकी हर चीज़ पसंद आए. 
शादी के बाद ससुराल ही तुम्हारा घर है. अपने घर को बचाने के लिए कुछ भी करना पड़े तो करें.