home page

Arpita Mukherjee के घर से निकले इतने नोट, बैंकों में भी नहीं होगा इतना कैश

शिक्षा भर्ती घोटाले (education recruitment scam) को लेकर पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी रही अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी की छापेमारी के बाद मिले नोटों की गिनती जारी है। छापेमारी के दौरान अर्पिता के घर में मिले कैश को गिनने के लिए दो और मशीनों को लगाना पड़ा है। 
 
 | 
 Arpita Mukherjee के घर से निकले इतने नोट, बैंकों में भी नहीं होगा इतना कैश

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच की आंच ममता सरकार के मंत्री पर आ गई है. लिहाजा ईडी ने शनिवार को पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी करीबी बताई  जा रहीं अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने सुबह हिरासत में लिया था, अब प्रवर्तन निदेशालय उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रहा है.

 

इससे पहले ईडी ने उनके घर पर नोट गिनने के लिए दो और मशीनें मंगाई थीं. अर्पिता के घर से अब तक 21 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी नोटों की गिनती जारी है 


बताया जा रहा है कि अर्पिता के घर में नोटों के बंडलों की गिनती तो पूरी हो चुकी है, लेकिन भारी मात्रा में खुदरा कैश बरामद हुआ है.इसे देखते हुए ईडी ने नोट गिनने की मशीनें मंगाई हैं. पहले खुदरा कैश एकत्र किया जाएगा, इसके बाद नोटों की गिनती की जाएगी. पिछले दिन अर्पिता के घर से 'नोटों का पहाड़' सामने  सामने आया था. 


अबतक अर्पिता के घर  से 21 करोड़ 20 लाख रुपये बरादम हो चुके हैं. जबकि 79 लाख का गोल्ड और 54 लाख की विदेशी मुद्रा मिली थी. कहा जा रहा है कि अर्पिता के घर से अभी और बड़ी मात्रा में कैश बरामद हो सकता है.  


जब तक नोटों की गिनती पूरी नहीं हो जाती है तब तक ये कार्रवाई जारी रहेगी. ईडी ने अर्पिता के घर से डॉक्यूमेंट्स बरामद कर लिए हैं. शनिवार सुबह से ही ईडी अर्पिता से लगातार पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने ईडी के कुछ सवालों का जवाब भी दिया है. 

News Hub