home page

Success Story : महज 17 साल की उम्र में खोली कंपनी, 5 साल में बना 100 करोड़ का मालिक

आपने बड़े-बड़े बिजनेसमैन देखे होंगे लेकिन इनका बिजनेस रिकॉर्ड सबसे अनोखा है। इन्होने महज 17 साल की उम्र में एक कंपनी खोली। जिससे सिर्फ पांच साल में ही ये 100 करोड़ रुपए के मालिक बन गए। पढ़िए सफलता की कहानी।
 
 | 
Success Story : महज 17 साल की उम्र में खोली कंपनी, 5 साल में बना 100 करोड़ का मालिक

HR Breaking News : नई दिल्ली : राकेश झुनझुनवाला, वॉरेन बफे और राधाकिशन दमानी जैसे लोगों का नाम शेयर मार्केट से तगड़ी कमाई करने वालो में आता है। 
लेकिन अभी के दौर में संकर्ष चंद जो हैदराबाद में रहते है। वो भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल करते हुए नजर आ रहे है। संकर्ष चंद ने 17 वर्ष की उम्र में ही शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू कर दिया था। आज वे 23 वर्ष के है और अभी के समय में संकर्ष चंद 100 करोड़ रुपए के मालिक बन चुके है।

ये खबर भी पढ़ें : Success Story : पहले ही प्रयास में IAS अतहर ने हासिल की थी दूसरी रेंक, जानिए इनकी सफलता की कहानी


पढ़ाई छोड़ शुरू की थी कंपनी


संकर्ष चंद का एक फिनटेक स्टार्टअप भी है। साथ में शेयर मार्केट में पैसा भी इन्वेस्ट करते है। उनका स्टार्टअप लोगो को म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट और बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करने में सहायता प्रदान करता है। वर्ष 2017 में संकर्ष ने अपनी स्टडी छोड़कर 8 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट के साथ 35 लोगो के साथ अपनी कंपनी शुरू की थी।


ये खबर भी पढ़ें : IAS Simi Karan : सबसे कम उम्र की बनी IAS Simi ने बताए सफलता के राज


2 साल में इन्वेस्ट किए 1.5 लाख रुपए


12वीं तक की पढ़ाई हैदराबाद के एक स्कूल से करने के बाद उन्होंने वर्ष 2016 में शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू किया था। संकर्ष ने मात्र 2000 रुपए से इन्वेस्ट करना स्टार्ट किया था और आने वाले 2 वर्षो में उन्होंने बहुत पैसा कमाया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 2 वर्ष में शेयर मार्केट में 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेट किया था। फिर उन्होंने कंपनी शुरू करने के लिए 8 लाख रुपए के शेयर को बेच दिया और अपनी कंपनी शुरू की।

संकर्ष ने फाइनेंशियल निर्वाण नामक किताब लिखी संघर्ष को उम्र काफी कम है। उनका काम एक अनुभवी इन्वेस्टर के जैसा है। संकर्ष ने वर्ष 2016 में फाइनेंशियल निर्वाण नामक एक किताब भी लिखी है। इस किताब को पढ़ने के बाद आपको ट्रेडिंग और निवेश के बीच अन्तर समझ आ जायेगा। हालांकि संकर्ष आज करोड़पति बन गए है मगर फिर भी सादगी भरा जीवन जीते है।

News Hub