Weather Update: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में बारिश की संभावना, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
HR Breaking News, Digital Desk- दिसंबर जाते-जाते मैदानी इलाकों में ठंड अपना कहर बरपा रही है और पहाड़ों पर भी हल्की बर्फबारी की शुरुआत हो गई है. बता दें कि इस बार पहाड़ों पर बर्फबारी में कमी देखने को मिल रही है.
इस सीजन में अभी तक एक बार भी भारी बर्फबारी नहीं हुई है हालांकि तापमान में कमी जारी है. नए साल की शुरुआत में ठंड का सितम और बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड से राहत-
हिमालय के ऊपरी इलाकों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदलेगा. आने वाले इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पंजाब तक बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मैदानी इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़त देखी जाएगी.
इससे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों के तापमान में दो से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही जबरदस्त ठंड एक बार फिर वापसी करेगी.
नए साल पर फिर बढ़ेगी ठंड-
साल के शुरुआत में मैदानी इलाकों में एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड पड़ेगी. जनवरी के पहले हफ्ते में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान शून्य से 4 डिग्री के बीच रह सकता है.
जनवरी के पहले हफ्ते में न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी जा सकती है. नए साल के आते ही ठंड की दस्तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा.