home page

Gurugram में अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन, 17 एकड़ में मकान, दुकान और पीजी तोड़े

Gurugram News :गुरुग्राम शहर बीते कुछ समय में रियल एस्टेट में नई ऊचाईयां हासिल कर रहा है। अब यहां पर कई लोग घर खरीदने का सपना लेते हैं और कई लोगों का यहां ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अब हाल ही में एक बड़ी खबर आई है कि गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों (illegal colonies in gurugram) पर बड़ा एक्शन लिया गया है, जिसके तहत 17 एकड़ में मकान, दुकान और पीजी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।

 | 
Gurugram में अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन, 17 एकड़ में मकान, दुकान और पीजी तोड़े

HR Breaking News (Gurugram News) गुरुग्राम शहर में अवैध कॉलोनियों के निर्माण के चलते लोगों की कई शिकायतें मिल रही थी, लेकिन अब लोगो की इन्हीं शिकायतों को देखते हुए प्रशासन की ओर से गुरुग्राम (Gurugram News) में अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है, जिसके तहत 17 एकड़ में मकान, दुकान और पीजी को हटा दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

 

अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त


डीटीपी का कहना है कि बीते गुरुवार को भोंडसी गांव में जो दो अवैध कॉलोनियों (illegal colonies in gurugram) पनप रही है, उनमें बने ढांचों को अब गिरा दिया गया है। यह कॉलोनी साढ़े नौ एकड़ से ज्यादा इलाके में विकसित की जा रही थीं। बता दें कि दो निर्माणाधीन ढांचों और अवैध रूप से बनाई गई चारदीवारी, 22 डीपीसी और अवैध तरीके से बनाए गए पूरे सड़क नेटवर्क को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। ऐसे में चार दुकानों और पीजी को ध्वस्त कर दिया गया।

इतनी भूमि पर चला बुलडोजर


दरअसल, आपको बता दें कि गुरुग्राम  (Gurugram illegal colonies) के जिला नगर योजनाकार ने गांव भोंडसी और गांव दौला में 17 एकड़ में जो अवैध कॉलोनियों है, उनपर गुरुवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई बुधवार को दौला गांव में भी कुछ ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। यहां अब करीब आठ एकड़ भूमि को घेरने वाली अवैध चारदीवारी ओर कई चीजों को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके लिए अवैध रूप से बिछाए गए सीवर पाइपलाइन और बनाए गए सड़क नेटवर्क को हटा दिया गया।

विभागों की खींचतान में नहीं बनी टूटी सड़क


इसके साथ ही गुरुग्राम (gurugram news) के मानेसर के सेक्टर-6 की टूटी मुख्य सड़क दो विभागों के खींचतान में इसका निर्माण नहीं किया जा रहा है और सड़क बनाने को लेकर उद्यमियों की ओर सीएम विंडो में शिकायत करे हुए तकरीबन पांच महीना बीत चुका है, लेकिन दोनों में आपसी सहमति नहीं है और इस वजह से 10 से ज्यादा उद्योगों में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों के लिए परेशानी बनी है।

सीएम विंडो पर शिकायत हुई दर्ज


जानकार का कहना है कि 150 मीटर लंबी सड़क पर लंबे समय से नाहरपुर गांव की तरफ से सीवर ओवरफ्लो का पानी आने की वजह से भर जाता था। सड़क पर एक से दो फीट तक गड्डे होने के चलते आवागमन काफी मुश्किल हो गया है। आए दिन इस टूटी सड़क पर घटनाएं होती रहती है।

इस दौरान रात में सड़क पर निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। इसकी शिकायत (Complaint on CM Window) मिलते ही इसके बाद भी नगर निगम, एसएसआईआईडीसी, जिला प्रशासन की तरफ से कोई हल नहीं निकला है। इस मामले में सीएम विंडो पर बीते मई को एक शिकायत भी की गई।


उद्यमियों की शिकायत को किया समाप्त


उद्यमियों ने आरोप लगाया है कि एचएसआईआईडीसी की तरफ से सीएम विंडो की शिकायत (CM Window complaint) को यह कहकर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग से संबंधित मामला नहीं है। बाद में यह शिकायत मानेसर निगम (Manesar Corporation)  को भेजी गई। जहां निगमायुक्त ने शिकायत पर खुद गौर करते हुएर सीवर पानी निकासी के लिए स्थाई समाधान करा दिया। बता दें कि अब सड़क का काम एचएसआईआईडीसी को करना था। उसके बाद उद्यमियों की शिकायत को सीएम विंडो पर समाधान दिखाकर समाप्त कर दी गई।


एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) के अधिकारी का कहना है कि सेक्टर-6 की सड़क अब नगर निगम की तरफ से बनाई जाएगी। हालांकि यह पहले एचएसआईआईडीसी को बनाना था। मानेसर निगम का कहना है कि वह सड़क नए सिरे से बनाएगा।