DA Hike : आखिर इस दिन होगा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान, कर्मचारियों के लिए आ गया बड़ा अपडेट
DA Hike Announcement : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में संशोधन का इंतजार बढ़ता जा रहा है। महंगाई भत्ते में इस कदर देरी होने से कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेचैनी हो रही है कि आखिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कब तक इंतजार करना होगा। इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ गया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार (DA Hike Announcement) खत्म होने वाला है।
HR Breaking News (DA Hike Announcement) किसी भी कर्मचारी के लिए सैलरी में प्रमुख अंग महंगाई भत्ता होता है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारियों के खाते में महंगाई भत्ता संशोधित (DA Hike Announcement) होने के बाद एरियर के साथ खाते में सैलरी आएगी।
जल्द मिलेगी खुशखबर
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारकों को जल्द ही सरकार की तरफ से अच्छी खबर मिल सकती है। इसकी घोषणा (DA Hike Announcement) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर इजाफा होगा।
होली से पहले अरमानों पर फिरा पानी
केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद थी कि होली से पहले सरकार कर्मचारियों को खुशखबरी दे देगी। परंतु, ऐसा नहीं हुआ। बता तें कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DA Hike) में साल में दो बार संसोधन किया जाता है। महंगाई भत्ते में पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से तो दूसरी बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होती है। फिलहाल कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से महंगाई भत्ता लागू होना है।
कैबिनेट की बैठक में होगा एलान
सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike Announcement) में बढ़ोतरी का ऐलान जल्द करने वाली है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक संभव है। इसी दिन इसके संसोधन का एलान भी किया जा सकता है।
एआईसीपीआई के आंकड़ों का होगा आंकलन
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। प्रत्येक छह महीने में एआईसीपीआई (AICPI) के औसत आंकड़े निकाले जाते हैं। इन्हीं के आधार पर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरें निर्धारित की जाती हैं। इन्हीं आंकड़ों का आंकलन कर इस बार महंगाई भत्ता संसोधित किया जाएगा।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ रिपोर्ट्स दो प्रतिशत बढ़ोतरी का तो कुछ रिपोर्ट्स तीन प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान लगा रही हैं। परंतु दो से तीन प्रतिशत बढ़ौतरी (DA Hike Announcement) कन्फर्म है।
जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़े के आधार पर यह तय होना है। दिसंबर 2024 के लिए एआईसीपीआई 0.8 अंक गिरकर 143.7 रह गया, जिसने अंदेशा पैदा कर दिया कि डीए में इस बार 2% की बढ़ोतरी होगी। ऐसे में महंगाई भत्ता 55 या 56 प्रतिशत पर पहुंच सकता है।
इससे पहले इतनी हुई थी वृद्धि
महंगाई भत्ते में अंतिम वृद्धि अक्तूबर 2024 में की गई थी। अक्तूबर में की गई महंगाई भत्ते (DA Hike Announcement) की वृद्धि से साफ हो गया था कि कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। उस दौरान महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत पर पहुंच गया था।
सैलरी में होगा इतना इजाफा
कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से उनकी सैलरी में कितना इजाफा होगा। महंगाई भत्ता (DA Hike Announcement) अगर तीन प्रतिशत बढ़ता है तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये के हिसाब से महंगाई भत्ते में 540 रुपये की बढ़ौतरी होगी, जिससे महंगाई भत्ता 9540 से बढ़कर 10080 रुपये हो जाएगा। वहीं, जनवरी 2025 के लिए महंगाई भत्ता 2% रहा तो न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है उन्हें 360 रुपये का फायदा हो सकता है।
