Bank holiday : अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, 2 दिन की रहेगी छुट्टी, जानिये बैंकों का नया टाइम टेबल

HR Breaking News - (Bank 5 Days Working)। अगर आप एक बैंक कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। अब सरकार बैंकों में 5डे वीक का नियम लागू करने जा रही है। इसके अलावा बैंकों की टाइमिंग (banks new timing) में भी बदलाव आएगा और बैंक उपभोक्ताओं को अब बैंकों (bank holiday rules) में काम करवाने के लिए अधिक समय मिल सकेगा।
सरकार यह कदम बैंकिंग सिस्टम में सुधार लाने के लिए उठा रही है। बता दें कि लंबे समय से बैंक कर्मचारी यह मांग उठा रहे हैं कि उनके लिए सप्ताह में पांच दिन वर्किंग डे (working days in Banks) निर्धारित किया जाए। अब जाकर सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेने की स्थिति में पहुंची है। आइये जानते हैं खबर में इस अपडेट के बारे में।
फैसले का यह पड़ेगा असर-
अगर बैंकों में पांच दिन कार्य के नियम का फैसला लागू होता है तो कई तरह के असर देखने को मिलेंगे। भारतीय बैंक परिसंघ (indian banks association)और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों में यह करार हुआ है। बता दें कि इस समझौते के अनुसार पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी पर सहमति बनी है। ये समझौता हुए कई माह हो चुके हैं। इस फैसले के लागू होने से यह असर होगा कि कर्मचारियों को हर शनिवार व रविवार का अवकाश (bank holiday new rules) मिल सकेगा। फिलहाल रविवार के अलावा हर दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है।
यहां अटका है मामला-
हर शनिवार और रविवार को बैंकों (bank news) की छुट्टी के मामले में भी एक पेंच फंसा हुआ है। यह मामला यहां अटका हुआ है कि बैंक परिसंघ और कर्मचारी यूनियनों की सहमति बनने के बाद भी सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक सरकार की ओर से पांच दिन वर्किंग (five day working update) को मंजूरी मिल सकती है। अगले साल तक यह नियम पूरी तरह से देशभर के बैंकों के लिए लागू हो सकता है।
सरकारी व निजी बैंकों पर लागू होगा नियम-
अगर सरकार इस बारे में अंतिम फैसला करती है तो यह नियम सरकारी और निजी दोनों प्रकार बैंकों में लागू होगा। अभी सरकार ने इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। इसके साथ ही नियम लागू करने के लिए आरबीआई (reserve bank of india) से भी सरकार को मंथन करना होगा। आरबीआई (RBI new rules for banks) ही बैंकों की मानिटरिंग करता है। माना जा रहा है कि सरकार इस पर जल्द ऐलान कर सकती है।
5डे वीक से क्या होगा फायदा-
कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार करने सहित बैंकिंग सिस्टम (new rules for bank holidays) को दुरुस्त करके के लिए सरकार ने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया है। हालांकि इस पर फाइनल डिसिजन नहीं हुआ है। कर्मचारियों का मानना है कि वीक में पांच दिन का बैंकिंग वर्क (five day working in banks) कराने का नियम लागू करने से कर्मचारियों का काम सुधरेगा और वे पूरे महीने अधिक उत्साह व ऊर्जा के साथ काम कर सकेंगे।
बैंकिंग टाइम में भी होगा बदलाव -
अगर ऐसा होता है तो बैंकिंग का समय(new rules for bank timing) भी बदलेगा। क्योंकि कर्मचारियों को सप्ताह में अधिक रेस्ट मिलेगा तो ड्यूटी टाइम बदलकर लंबा हो सकता है। ऐसा होने पर बैंकों के खुलने व बंद होने का टाइम चेंज (bank timing change) हो सकता है। फिलहाल बैंक खुलने का समय सुबह 10 बजे है और बंद होने का शाम 5 बजे है।
5डे वीक के अलावा समय को लेकर नया नियम लागू हुआ तो बैंक सुबह 9:45 बजे खुलेंगे और शाम को 5:30 बजे बंद होंगे। बैंक कर्मचारियों (latest update ofr bank employees) का काम करने का समय हर दिन के हिसाब से 45 मिनट अधिक हो जाएगा। इससे ग्राहकों बैंक में काम कराने के लिए अधिक समय मिले सकेगा। वैसे फिलहाल महीने के दूसरे शनिवार और हर रविवार के दिन अवकाश (off days in bank) होते हैं।
नियमों में पहले कब हुआ था बदलाव -
बैंक टाइमिंग और 5 डे वीक (5day week rule in banks) को लेकर पहले भी आवाज उठती रही है। इससे पहले भी सरकार ने बैंक कर्मचारियों के लिए इस तरह के नियम बदले हैं। यही कारण है कि बार भी बैंक कर्मचारियों को सरकार से उम्मीद है कि साल के अंत तक बैंकों में नए नियम बदले जा सकते हैं।
बैंक यूनियनें करीब 10 साल से शनिवार और रविवार को छुट्टी (bank holiday rules) करने की मांग कर रही हैं। साल 2015 में सरकार ने आरबीआई (RBI new rules) के साथ बैंक की छुटि्टयों को लेकर मंथन किया था और बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी के नियम को लागू किया था।