Gurugram के गांवों में उड़ रहे ड्रोन से ग्रामीणों को सताने लगी चिंता, यह है पूरा मामला
Gurugram News :पिछले काफी समय से गुरुग्राम के गांवों में ड्रोन उड़ रहे हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों (Gurugram rural areas) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसको लेकर उन्हें चिंता भी सताने लगी है। ऐसे में आज हम आकपो इस खबर के माध्यम से इस पूरे मामले की जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (night flying drones) गुरुग्राम के कुछ इलाकों में रात के समय में ड्रोन उड़ते दिख रहे हैं। इसकी वजह से आम लोगों की परेशानी बड़ गई है और उन्हें ये चिंता सताने लग गई है कि ये ड्रोन (suspicious drone activity) किस वजह से उड़ रहे हैं। हाल ही में इसको लेकर जानकारी सामने आ गई है और पता लग गया है कि ये ड्रोन किस वजह से उड़ाये जा रहे हैं और इन ड्रोन को कौन उड़ा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
ग्रामीण क्षेत्र में नजर आए ड्रोन
गुरुग्राम के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सोमवार रात कई बार ड्रोन उड़ते नजर आये थे। इसको लेकर यहां के ग्रामीणों का मानना है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फरुखनगर थाने (drone crime prevention) को भी दे दी थी। हालांकि, इसको लेकर पुलिस कर्मियों का मानना है कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हस्तक्षेप में आ जाने के बाद इसपर कार्रवाई भी की जाने वाली है।
इस गांव में देखी गई गतिविधि
जोनियावास गांव के कुछ ग्रामीणों ने इंटरनेट मीडिया पर ड्रोन उड़ते हुए वीडियो प्रसारित कर दिये हैं। इन वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि आसमान में लाल बत्ती के साथ कुछ हलचल दर्ज की जा रही है। ग्रामीण इसे ड्रोन मान रहे हैं। पुलिस (Farrukhnagar police station) को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ये ड्रोन किसने उड़ाए और इनका उद्देश्य क्या था इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। ग्रामीणों में ये चिंता बढ़ती नजर आ रही है।
लोगों का ये है मानना
लोगों का मानना है कि इन ड्रोन (Gurugram drone sightings) का यूज निगरानी, चोरी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के लिए भी किया जा सकता है।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधिकरी ASI संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि अगर इस स्थिति में कुछ पाया जाता है तो इस स्थिति में पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई जरूर की जाने वाली है।
