home page

gold pirce hike : सोने की कीमतों में कितना उतार चढ़ाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Price :बेसकीमती धातु सोने की कीमतें वैश्विक बाजार पर निर्भर करती हैं। सोने (Gold Price) की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव आता रहता है। इसलिए सोने की खरीदारी करने से पहले इसके रेट जरूर जान लेने चाहिए। प्रति दस ग्राम सोने के क्या भाव चल रहे हैं ये हमें पता होना चाहिए।

 | 
सोने की कीमतों में कितना उतार चढ़ाव,  चेक कर लें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

HR Breaking News (Gold Price) सोने की कीमतों में लगातार ऊतार चढ़ाव आ रहा है। पिछले कुछ दिनों ज्यादातर बढ़ौतरी ही देखने को मिली है। सोने चांदी की कीमतों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोने के भाव (Gold Price Hike) उसकी शुद्धता पर निर्भर करते हैं। सोने की शुद्धता को कैरेट के हिसाब से आंका जाता है, 18, 20, 22, 24 अलग-अलग कैरेट के अलग-अलग दाम होते हैं। आइए जानते हैं सोने के भाव...

 

 

सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी 
 

शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं, शादी में एक मोटी पूंजी सोने (Gold Price) चांदी के आभूषणों पर खर्च की जाती है। शादियों के सीजन में सोने चांदी की धातुओं के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं। शनिवार को बाजार खुलते ही सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 

सोने के भाव में हुई बढ़ौतरी
 

पिछले कई दिनों से सोने (Gold Price Update) के भाव में बढ़ौतरी देखने को मिली है। 15 फरवरी 2025 को भी सोने के भाव में उछाल देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली दिल्ली सहित तमाम शहरों में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बदलाव देखने को मिला है। 

87 हजार को पार कर गया सोना
 

बाजार खुलते ही सोने के भाव ने अपनी उछाल लगा दी। सोने की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ौतरी दर्ज की गई और सोना एक बार फिर 87,320 रुपये प्रति 10 ग्राम को पर जा पहुंचा। अगर आप भी सोना या चांदी (Gold And Silver Price) खरीदने की प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको सोने की अलग-अलग वैरायटी की कीमत बताते हैं।

कैरेट वाइज सोने के भाव
 

24 कैरेट सोना (Gold Price) प्योर गोल्ड होता है। प्योर गोल्ड का आज का भाव एक तौला यानी प्रति दस ग्राम का 87,320 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 80,060 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। 

कल के मुकालबले महंगा हुआ सोना
 

सोने का भाव (Gold Price update) कल के मुकाबले बढ़ा है। कल एक ग्राम सोना 8,731 रुपये का था जो 8,732 रुपये हो गया है। यानी एक रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। वहीं 8 ग्राम सोना 6 9,856 रुपये पर पहुंच गया है जो कल 69,848 रुपये था। यानी 8 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है।

वहीं, 10 ग्राम सोना 87,320 रुपये पर पहुंच गया है। यह 87,310 रुपये पर था। प्रति तोला 10 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। वहीं दस तौले यानी 100 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है। यह 8,73,100 रुपये से 8,73,200 रुपये पहुंच गया है। वहीं, चांदी एक लाख के करीब पहुंच चुकी है। चांदी का भाव 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर है। 

बाजार की कीमतों पर रखें नजर
 

सोना चांदी (Gold Silver Price) आपको खरीदना है तो आपको बाजार पर नजर रखनी चाहिए। शादी-ब्याह के सीजन में सोने और चांदी की खपत लगातार बढ़ी है। उपभोक्ता होने के नाते आपको सोने और चांदी के दामों की जानकारी होनी चाहिए। शादी-ब्याह के सीजन में दामों में उतार-चढ़ाव के चलते आपको कीमतों पर नजर रखनी ही चाहिए। 

इन कारकों पर निर्भर करती हैं कीमतें


सोने और चांदी की कीमतें (Gold Silver Latest Price) कई कारणों पर निर्भर करती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार, मुद्रा विनिमय दर, मांग और आपूर्ति आदि सोने चांदी की कीमतों को प्रभावित करती हैं। निवेश या खरीदारी से पहले ताजा भावों की जानकारी लेना जरूरी है।