home page

Gurugram Metro News : गुरुग्राम में शुरू होगा मेट्रो का दूसरा चरण, यहां बनेगा दूसरा कास्टिंग यार्ड

गुरुग्राम में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर अब एक और नई मेट्रो लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। इस मेट्रो लाइन के दूसरे चरण का काम अब पूरा होने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि दूसरा कास्टिंग यार्ड कहां पर बनने वाला है। 

 | 
Gurugram Metro News : गुरुग्राम में शुरू होगा मेट्रो का दूसरा चरण, यहां बनेगा दूसरा कास्टिंग यार्ड

HR Breaking News (Gurugram New Metro)। उत्तर प्रदेश में अब एक और नई मेट्रो लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। इस रेलवे लाइन के बिछाये जाने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा, वहीं रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से गुरुग्राम की इस मेट्रो लाइन (Metro Line)के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 


यहां पर स्थापित होगा कास्टिंग यार्ड 

 

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) दूसरे चरण में मेट्रो निर्माण के लिए कास्टिंग यार्ड सेक्टर-दस में स्थापित करने की तैयारी कर रही है। सेक्टर-10 ऑटो मार्केट की जमीन पर नगर निगम कई साल से मलबे को डाल रही थी। जिसको अब खाली कर दिया गया है। मेट्रो की टीम ने शुक्रवार को सेक्टर-10 की जगह का मौका मुआयना भी करा दिया है।


कास्टिंग यार्ड बनाने की तैयारी 

जीएमआरएल (GMRL) की यहां पर कास्टिंग यार्ड बनाने की तैयारी हो रही है। यहां पर निर्माण कंपनी गर्डर, एलिवेटेड गर्डर समेत अन्य सामान बनाने के लिए प्लांट स्थापित करने की तैयारी कर रही है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना (Old Gurugram Metro Project) में 28.5 किलोमीटर में 27 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन (Elevated Metro Station) को बनाया जाएगा। वहीं पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर नौ तक निर्माण कार्य चल रहा है।


यहां पर बनेंगे स्टेशन 

इसमें मिलेनियम सिटी मेट्रो, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव व सेक्टर-9 स्टेशन को बनाया जाने वाला है। वहीं पहले चरण के लिए कास्टिंग यार्ड/बैचिंग प्लांट सेक्टर 33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में पांच हेक्टेयर में बनने वाला है।

निर्माण कंपनी यहां पर कर्मचारियों के रहने और गर्डर आदि निर्माण के लिए एक बड़ा कदम उठा रही है। वहीं पहले चरण में पाइल टेस्टिंग का काम नौ जगहों पर करने की तैयारी हो रही है। वहीं दूसरा सेक्टर 44 के पास पिलर निर्माण के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है।


दो जगहों पर तैयार होगा मेट्रो स्टेशन 

GMRL दो साल में मेट्रो परियोजना को पूरा करने की तैयारी कर रही है। इस स्थिति में पहले चरण के लिए कास्टिंग यार्ड सेक्टर 33 में बनाया जाने वाला है। यहां पर कंपनी गर्डर, एलिवेटेड गर्डर समेत अन्य सामान बनाने के लिए प्लांट को स्थापित करने वाली है। वहीं दूसरे चरण का कास्टिंग यार्ड का निर्माण सेक्टर दस में किया जाने वाला है।

दूसरे चरण में सेक्टर नौ से साइबर सिटी तक मेट्रो कॉरिडोर (New Metro Corridor) का निर्माण होने वाला है। जीएमआरएल की ओर से दूसरे चरण के लिए सिविल वर्क के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है।
 

साल 200 में पूरी होगी योजना 

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने साल 2002 में सेक्टर दस में ऑटो मार्केट बनाने की योजना पर काम कर रही थी। इसे पहले से 34.14 एकड़ में विकसित करने की तैयारी हो रही थी। एचएसवीपी  (HSVP) ने ऑटो मार्केट साइट पर सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट (C&D Waste Processing Plant) स्थापित करने के लिए साल 2019 को 3 एकड़ जमीन नगर निगम को प्रदान कर दी थी। वहीं अब मेट्रो निर्माण को लेकर इसे खाली करा दिया गया है। जीएमआएएल (GML) को जरूरत के मुताबिक अस्थाई रूप से जमीन दी जाएगी।