home page

अगर आप भी ये आधार कार्ड लेकर जा रहे हैं काम करवाने तो आना पड़ सकता है खाली हाथ, जानिए क्या हुआ बदलाव

HR BREAKING NEWS, New Delhi. Aadhaar Card (आधार कार्ड) हम सभी की आवश्यकता और जरूरत दोनों ही बन चुका है. एक लाइन में कहें तो 12 अंकों का नंबर “जीवन का आधार” बन चुका है. भारत में तकरीबन सभी जगह बस एक कार्ड से कई काम हो जाते हैं. लेकिन निजता का उल्लंघन इसका दूसरा पहलू भी है. पीवीसी आधार कार्ड  को लेकर चेतावनी जारी हुई है.
आधार कार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं।
 | 

पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा। UIDAI के मुताबिक, इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं।

ये भी पढ़ें...

5G रोलआउट करते ही क्यों कैंसिल करनी पड़ी फ्लाईट्स

कैसे बनवा सकते हैं PVC आधार कार्ड?

  • इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।
  • इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
  • ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
  • इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

ये भी पढ़ें...

हिसार में स्कूल प्रिसिंपल की संदिग्ध मौत: सुबह करने निकले थे सैर, दोपहर को नहर के पुल में फंसा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

3 फॉर्मेट में आता है आधार
आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट - आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है। PVC कार्ड को पिछल साल लॉन्च किया गया था।