10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन
RBI Note Update : इस समय 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट चलन में है। देश में कितने नए नोट जारी करने और किस नोट को चलन से बाहर करना है इसका फैसला आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार द्वारा मिलकर लिया जाता है। हाल ही में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये के नोट को बड़ा अपडेट सामने आया है। आरबीआई (RBI Latest Update) ने महत्वूपर्ण गाइडलाइन जारी की है। आईये नीचे खबर में जानते हैं -

HR Breaking News - (Indian Currency)। देश में कितने नए नोट छापने की जरूरत है और किन नोट को चलन से बाहर करने की आवश्कता है यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई और केंद्र सरकार के द्वारा मिलकर किया जाता है। साल 2023 में सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया था। अब इसी बीच आरबीआई (RBI Latest Update) ने 'स्टार' चिन्ह वाले 10, 20, 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक इन नोटों को लेकर कुछ महत्वूपर्ण बात बताई है। चलिए जानते हैं -
नोट पर आरबीआई का अपडेट -
आरबीआई (RBI) ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि बाजार में मौजूद स्टार वाले नोट वैलिड हैं। बता दें कि गलत छपे नोटों की जगह छपे नोटों में स्टार का चिन्ह दिया जाता है। इन नोटों में सीरियल नंबर की जगह स्टार (star note) का चिन्ह लगा होता है। आरबीआई (RBI) ने कहा कि नोटों के बंडल में गलत तरीके से छपे नोटों को स्टार चिन्ह वाले नोटों से बदला जा रहा है।
क्या अब बाजार में नहीं चलेंगे ये नोट?
पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नोट पर नंबर पैनल पर स्टार के निशान को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है कि मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि स्टार वाले नोट अब बाजार में नहीं चलेंगे। जिसको लेकर आरबीआई (RBI) ने एक बयान जारी कर लोगों की चिंता को दूर कर दिया है।
आरबीआई ने कहा है कि स्टार मार्क वाला नोट अन्य वैध नोटों की तरह ही चलन में रहेंगे। किसी नोट पर स्टार का निशान यह दर्शाता है कि नोट में बदलाव किया गया है या उसे दोबारा छापा गया है। आरबीआई (RBI Not Update) ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टार वाला नोट नकली नहीं है।