home page

Relationship : इस काम के लिए पत्नी को कभी नहीं करनी चाहिए शर्म

चाणकय शाश्त्र में बताया है के पति पत्नी को अच्छे जीवन जीने के लिए कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिनसे उनका रिश्ता मधुर बना रहे और पत्नी को इस काम को करने में बिलकुल भी शर्म नहीं करनी चाहिए 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : पति-पत्‍नी का रिश्‍ता बहुत अहम होता है. इस रिश्‍ते की नींव आपसी भरोसे और प्रेम पर टिकी होती है. आचार्य चाणक्‍य ने राजनीति, अर्थशास्‍त्र, राजनीति जैसे मुद्दों के अलावा पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन आदि को लेकर भी महत्‍वपूर्ण सूत्र बताए हैं. आज हम चाणक्‍य नीति में बताई गई पति-पत्‍नी से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें जानते हैं. चाणक्‍य नीति के अनुसार पत्‍नी को कुछ मामलों में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए, वरना यह उसके दांपत्‍य जीवन को नुकसान पहुंचा सकती हैं.   

Namrita Malla Bold Photos : इस एक्ट्रेस की बोल्डनेस पर फैंस हुए फ़िदा, फैंस ने कमेंट में कह दी ये बड़ी बात

सुखी दांपत्‍य के लिए पति-पत्‍नी जरूर जान लें ये बातें 

- आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पति की जिम्‍मेदारी है कि वह अपनी पत्‍नी की हर जरूरत का और उसकी सुरक्षा का पूरा ध्‍यान दे. पत्‍नी के दर्द और भावनाओं को समझे. 

- वहीं पत्‍नी के लिए जरूरी है कि वह हर अच्‍छे-बुरे वक्‍त में पति का साथ दे. यदि पति-पत्‍नी अपने इन कर्तव्‍यों का निर्वहन नहीं करेंगे तो दांपत्‍य जीवन खुशहाल नहीं रहेगा. साथ ही इनमें से कोई भी एक साथी अपने इस कर्तव्‍य का पालन ना करे तो दूसरा साथी उससे इसकी मांग कर सकता है, इसका उसे पूरा अधिकार होता है. 

- पत्‍नी का कर्तव्‍य है कि पति निराश है या परेशान है और वह पत्‍नी से प्रेम की सहारे की उम्‍मीद करे तो पत्‍नी को बेहिचक उसकी मांग पूरी करनी चाहिए. पत्‍नी को अपने पति पर बेहिचक प्‍यार लुटाना चाहिए. इस मामले में उसे कभी भी शर्म नहीं करना चाहिए. वरना पति बाहर प्रेम तलाशने लगेगा. ऐसा होना उनकी जमी-जमाई गृहस्‍थी को बर्बाद कर सकता है. 

- वहीं पत्‍नी को यदि किसी चीज की जरूरत है तो उसे पति इसकी मांग जरूर करनी चाहिए. अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए पत्‍नी को पति से मांग करने में शर्म नहीं करनी चाहिए. 

IPL live Update : पहला मैच हारते ही चेन्नई के लिए एक और बुरी खबर, आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे धोनी