UP Employees DA Hike : यूपी के कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, एरियर के साथ होगी 3% डीए की घोषणा
HR Breaking News (UP Employees) अब अगस्त का महीना भी बीतने को है और ऐसे में यूपी कर्मचारियों में डीए को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अब जल्द ही यूपी के कर्मचारियों को डीए बढ़ौतरी का फायदा मिलने वाला है और यूपी के कर्मचारियों के लिए 3% डीए (UP employees DA) बढ़ने की घोषणा एरियर के साथ की जाएगी। आइए खबर में जानते हैं कि इस बढ़े हुए डीए का ऐलान कब तक होने वाला है।
कब मिलेगा कर्मचारियों को फायदा
जानकारी के मुताबिक इस बार कर्मचारियों के डीए (DA of employees)में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। यानी कि जुलाई से लेकर सितंबर तक का एरियर भी कर्मचारियों को सैलरी के साथ मिलेगा।
सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के अंतर्गत तय बेसिक सैलरी के हिसाब से यह इजाफा होगा। उदाहरण के माध्यम से आपको समझाते हैं कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसकी मासिक सैलरी में तकरीबन 540 रुपये अतिरिक्त जुड़ जाएंगे।
क्या कहते हैं AICPI आंकड़े
यूपी (UP Employees DA Hike)के तकरीबन 12 लाख कर्मचारी और 2 लाख से अधिक पेंशनर्स को इस बढ़ौतरी का इंतजार है और इससे कर्मचारियों का वेतन बढ़ने के साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन वालों को को भी राहत मिलेगी।
कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता हर साल दो बार बढ़ाया जाता है और यह बढ़ौतरी जुलाई और जनवरी में लागू होती है। अब इस बार यह बढ़ौतरी एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) के ताज़ा आंकड़ों को देखते हुए तय की गई है।
डीए बढ़ौतरी से कर्मचारियों को मिलेगी राहत
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार अक्टूबर के फर्स्ट वीक तक इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती है। जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से डीए हाइक (DA Hike )को लेकर ऐलान किया जाएगा, उसके बाद यूपी सरकार भी इसे तुरंत लागू कर देगी।
जिसका असर लाखों परिवारों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा और दिवाली जैसा बड़ा त्योहार आने वाला है और ऐसे में डीए बढ़ौतरी में यह राहत लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आएगी।
यूपी सरकार (UP Government) का यह कदम लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत लेकर आया है। महंगाई के इस समय में हर महीने का खर्च बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सैलरी और पेंशन में होने वाला यह इजाफा कर्मचारियों की उम्मीद और आत्मविश्वास को नई मजबूती देगा।
