UP News : उत्तर प्रदेश में 6258.90 करोड़ रुपये से बनेगा एक और लिंक एक्सप्रेसवे, इन जिलों में 1,100 करोड़ रुपये में होगा भूमि अधिग्रहण
Link Expressway : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। अब उत्तर प्रदेश में एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (Link Expressway in UP) को 6258.90 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इन जिलों में 1100 करोड़ रुपये में भूमि का अधिग्रहण होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (New Link Expressway) उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब सरकार यहां पर एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway in UP) के बनने की वजह से राज्य में कनेक्टिविटी को सुधार मिलेगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
राज्य में एक और लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण
राज्य में एक और लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है। 90.83 किलोमीटर लंबे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके निर्माण पर 7,488.74 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। छह लेन (6 Lane Link Expressway) का फील्ड नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे इटावा के ताखा में स्थित कुदरैल गांव से शुरू होकर फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के सवाइजपुर तक जाएगा। इसके साथ ही आगरा-लखनऊ और गंगा एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाने वाला है। जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन (8 Lane Link Expressway) में विकसित किया जाने वाला है।
श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
इसके निर्माण के बाद मेरठ, प्रगायराज के रास्ते आने वाले लोगों के लिए आगरा और राजस्थान का सफर आसान होने वाला है। इसके साथ ही फर्रुखाबाद में स्थित बाबा नीम करौरी धाम (Baba Neem Karori Dham) और विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा इसके निर्माण के लिए जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों में एक हजार से ज्यादा किसानों की लगभग 125 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाने वाला है। इसके लिए सरकार ने 1,100 करोड़ रुपये की लागत को स्वीकृत प्रदान कर दी है।
गंगा एक्सप्रेसवे करा होगा निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फर्रुखाबाद के लोगों ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान इस लिंक एक्सप्रेसवे की मांग की गई थी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का भी निर्माण किया जाने वाला है। इस लिंक एक्सप्रेसवे पर चार दीर्घ सेतु, 25 लघु सेतु, दो रेलवे ओवर ब्रिज, एक फ्लाई ओवर व 65 अंडरपास का निर्माण किया जाने वाला है।
दो पैकेज में होगा निर्माण
लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में किया जाने वाला है। पहले पैकेज में इटावा के कुदरैल गांव से नीम करौरी धाम के पास स्थित गांव नदौरा तक 50 किलोमीटर का निर्माण किया जाने वाला है। दूसरे पैकेज (Link expressway) में ग्राम नदौरा से गंगा एक्सप्रेसवे पर सवाइजपुर ग्राम हरदोई तक 40.83 किलोमीटर की लंबाई में निर्माण किया जाने वाला है।
इतने लंबे एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
120 मीटर चौड़े लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की लागत के बारे में बात करें तो ये 6258.90 करोड़ रुपये की रहने वाला है। हालांकि भूमि अधिग्रहण पर 1,100 करोड़ रुपये, बिजली पर 3.82 करोड़ रुपये व पर्यावरण संतुलन (Link Expressway in UP) की लागत एक करोड़ एक लाख 81 हजार रुपये आने वाली है। इसकी डिजाइन 100 मिलियन स्टैंडर्ड एक्सल (एमएसए) के अनुरूप तैयार किया जाने वाला है। इसके चलते यह भारी वाहनों का बोझ भी आसानी के साथ उठा सकते हैं।
इन जिलों को होगा लाभ
लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर के लोगों को सर्वाधिक लाभ होने वाला है। साथ ही जरदोजी के कार्य के लिए प्रसिद्ध फर्रुखाबाद और संबंधित जिलों के व्यापार को गति मिलने वाली है।
यहां होगा इंटरचेंज का निर्माण
इटावा में कुदरैल (आगरा-लखनऊ व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जंक्शन), मैनपुरी में सराय मांडू (अलीगंज-कानपुर जीटी रोड), फर्रुखाबाद में कान्हेपुर (बद्दूपुर-मोहब्बतपुर बेवर रोड), दासपुर (Neem Karauli Marg), बाबरपुर (फर्रुखाबाद-अलीगंज मार्ग) व गाजीपुर (सुलतानपुर-कुआरी रोड) के साथ हरदोई में तिमिरपुर (गंगा एक्सप्रेसवे) पर इंटरचेंज का निर्माण कराया जाने वाना है।
