home page

Bank FD Hike: ये बैंक दे रहा FD पर पूरे 7.5 फीसदी ब्याज, निवेशक हो रहेे मालामाल

Ujjivan Small Finance Bank FD Hike: आज हम आपको एक बैंक की FD के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। जानें इसके बारे में पूरी जानकारी..
 | 
 ये बैंक दे रहा FD पर पूरे 7.5 फीसदी ब्याज

HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क): आजकल निवेश और बचत के बारे में हरेक व्यक्ति पहले से ज्यादा सोचने लग गया है। अपने भविष्य को देखते हुए वह निवेश करने लगा है। वर्तमान में बाजार में कई प्रकार के निवेश आ चुके हैं, जैसे म्यूच्यूअल फंड, SIP, क्रिप्टोकरंसी। इनमें ज्यादा रिटर्न का वायदा किया जा रहा है, लेकिन इनमें ज्यादा रिस्क भी। इसीलिए लोग परंपरागत निवेश FD की ओर जा रहे हैं। आज हम आपको एक बैंक की FD के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) की। 

इसे भी देखें : बढ़ गई हैं FD की दरें, जानें SBI, PNB और HDFC बैंक में कितना मिल रहा ब्याज

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों (FD Interest Rate) में इजाफा कर दिया है। बढ़ा हुआ ब्‍याज 9 अगस्‍त 2022 से लागू हो गया है। बैंक ने मंगलवार को बताया कि अब 75 सप्‍ताह, 75 महीनों और 990 दिनों में मैच्‍योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7.5 फीसदी की वार्षिक दर से ब्‍याज मिलेगा। वहीं, वरिष्‍ठ नागरिकों को सभी अवधि की एफडी पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा।

उज्जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक मासिक, त्रैमासिक और परिपक्वता पर ब्याज भुगतान विकल्पों की सुविधा देगा। बैंक का कहना है कि वह अब टैक्‍स सेवर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर भी सामान्‍य FD की तरह ज्‍यादा ब्‍याज देगा। टैक्‍स सेवर एफडी का लॉक- इन पीरियड पांच साल है। अब अगर कोई ग्राहक बैंक में 75 सप्‍ताह के लिए एक लाख रुपये की FD कराता है तो उसे मैच्‍योरिटी पर 1,11,282 रुपये मिलेंगे। वहीं वरिष्‍ठ नागरिकों को 75 सप्‍ताह के लिए एक लाख रुपये की एफडी कराने पर परिपक्‍वता पर 1,12,466 रुपये मिलेंगे।


अब यह होगी ब्‍याज दर


7 दिन से लेकर 29 दिन में मैच्‍योर होने वाली FD पर बैंक 3।75 फीसदी ब्‍याज देगा। इसी तरह 30 दिन से लेकर 89 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर बैंक ने 4.25 फीसदी ब्‍याज देने का फैसला किया है। छह महीनों में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक 5.25 फीसदी ब्‍याज देगा। 90 से 179 दिनों में मैच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 4.75 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। छह महीने से लेकर 9 महीने से कम समय में मैच्‍योर होनी वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 5.50 फीसदी की वार्षिक दर से ब्‍याज मिलेगा। 9 महीनों में पूरी होने वाली एफडी पर 5.75 फीसदी ब्‍याज मिलेगा।

और देखें : अब बैंक आएगा आपके घर तक, इस बैंक ने आजादी महोत्सव पर नई सर्विस देने का किया ऐलान


 एफडी पर मिलेगा 7.5 फीसदी ब्‍याज


24 महीने और एक दिन से लेकर 989 दिनों में मैच्‍योर होने वाली FD पर 6.50 फीसदी, 990 दिनों की एफडी पर 7.50 फीसदी और 36 महीने और एक दिन से लेकर 42 महीनों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को अब 6.25 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। इसी तरह, 991 दिनों से लेकर 36 महीने तक मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा। 42 महीने एक दिन से लेकर 60 महीनों में पूरी होने वाली एफडी पर 7.20 फीसदी ब्‍याज अब मिलेगा। 75 महीनों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 7।50 फीसदी ब्‍याज दिया जाएगा। 75 महीनों से लेकर 120 महीनों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 6 फीसदी ब्‍याज मिलेगा।