home page

Bank Loan : इस बैंक ने कर दी मौज, बिना ब्‍याज मिलेगा 10 लाख रुपए का लोन! यहां करें आवेदन

सरकार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार युवा उद्यमियों को बिना ब्याज के 10 लाख रुपए लोन देगी। यह 10 साल के लिए दिए जाएंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
 | 
Bank Loan : इस बैंक ने कर दी मौज, बिना ब्‍याज मिलेगा 10 लाख रुपए का लोन! यहां करें आवेदन

HR Breaking News : नई दिल्ली : यह राशि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के अंतर्गत सीड फंड के तौर पर दी जानी है। आवश्यकतानुसार युवाओं को मार्गदर्शन ट्रेनिंग और मार्केटिंग में भी सहायता प्रदान की जाएगी। 
बीते शुक्रवार को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2020 Bihar Startup Policy 2022, शाहनवाज हुसैन के द्वारा लांच किया गया। इसके अलावा स्टार्टअप के तहत प्रोत्साहन योजना का फायदा देने के लिए स्टार्टअप पोर्टल भी चालू किया गया।
इस योजना के तहत स्टार्टअप करने वाले युवाओं को 10 लाख रुपए का सीडफंड दिया जाएगा। जिसके लिए 10 साल तक एक रुपया भी ब्याज नहीं देना होगा।

वहीं अगर कोई स्टार्टअप कंपनी एक्सीलरेशन प्रोग्राम में भाग लेती है तो उक्त कंपनी को 3 लाख रुपए तक अऩुदान दिया जाएगा। एंजेल इन्वेस्टर्स से निवेश मिलने पर निवेश को 2% सफलता राशि देने का प्रावधान है। एंजेल निवेशकों से कोष प्राप्त करने के बाद भी उसे अतिरिक्त कोष दिया जाएगा।


ये खबर भी पढ़ें : Job Offer : कंपनी दे रही हर माह 8 लाख रुपये फिर भी नहीं मिल रहे कर्मचारी


महिलाओं को मिलेगा खास तरह का फायदा


इस योजना के तहत महिला उद्यमी को विशेष लाभ प्रदान किया जाएगा। महिलाओं को सीड फंड के तौर पर 5% वहीं एससी एसटी और दिव्यांग जनों को 15 फ़ीसदी से ज्यादा फंड दी जाएगी। इसे ऐसे समझे, किसी महिला उद्यमों के स्टार्टअप को 10 लाख 50 हजार और एससी एसटी और दिव्यांगों को 11 लाख 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं इंक्यूवेशन सेंटर्स की ओर से स्टार्टअप्स को दो लाख रुपए तक का प्रति स्टार्टअप दिए जाएंगे।


ये खबर भी पढ़ें : सरकार ने DA से पहले दी ऐसी खुशखबरी, कर्मचारी फूले नहीं समा रहे, जानें क्या मिला?

co-working space का होगा निर्माण


उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में स्टार्टअप की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के लिए वर्किंग स्पेस की सुविधा भी दिए जाएंगे। को-वर्किंग स्पेस, स्टार्टअप बिजनेस सेंटर के नाम से मौर्यलोक कंपलेक्स के 5वें तले और बीएसएफसी भवन में बनाया जा रहा है।