Business Idea: सरकारी मदद से महज 4 महीनों में कमाएं 8 लाख रुपये, हाथों हाथ बिक रहा माल
HR Breaking News, New Delhi: कृषि क्षेत्र में नई नई तकनीक आने के कारण किसानों को बहुत फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही किसान परंपरागत खेती से नवीनतम खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। नई तकनीक के आने से जहां किसानों का काम आधे समय में हो रहा है, वहीं उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप थोड़े ही समय में लाखों रुपये कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं खीरे की खेती(Cucumber farming) की। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है. मतलब कि इसे आप बलुई मिट्टी, चिकनी मिट्टी, दोमट मिट्टी, काली मिट्टी, सिल्ट मिट्टी कहीं भी उगा सकते हैं. इस खेती से सिर्फ 4 महीने में 8 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.
इसे भी देखेंं : बिजनेस में कामयाबी चाहते हैं तो ये टिप्स करें फोलो, सफलता कदम चूमेगी
हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपये
खीरे की खेती(Cucumber farming) , आप अपने गांव या शहर कहीं भी कर सकते हैं. गर्मियों के सीजन में खीरे की बहुत डिमांड होती है. इस सीजन में लोग सलाद खाना बहुत पसंद करते हैं और खीरे के बिना तो सलाद भी अधूरा ही रहता है. खीरा स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. खीरे की फसल के लिए गर्मी को अच्छा मौसम माना जाता है लेकिन बारिश के समय में भी इसकी अच्छी खेती हो जाती है. आप इसे बाजार में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. खीरे की खेती के लिए जमीन का PH 5.5 से 6.8 तक अच्छा माना जाता है. खीरा को नदियों और तालाबों के किनारे भी उगाया जा सकता है.
और देखें : ये बिजनेस शुरू करके सिर्फ 5 साल में बन सकते हैं लाखों रुपए के मालिक, जानिए कैसे होगा मुनाफा
सब्सिडी लेकर करें खेती
उत्तर प्रदेश के एक किसान ने खीरे की खेती(Cucumber farming) का कारोबार शुरू किया. उन्होंने इस खेती से सिर्फ 4 महीने में 8 लाख रुपये की कमाई की. इस खेती के लिए उन्होंने नीदरलैंड के खीरे के बीज की बुवाई की थी. इन खीरों की खासियत यह है कि इसमें बीज नहीं होते. इस खीरे की मांग बड़े रेस्टोरेंट और होटलों में अधिक होती है.