home page

Employess Update इन 16 लाख कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता, जानिए लेटेस्ट अपडेट

मंहगाई भत्ते (DA Hike) को लेकर इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सरकार की ओर जुलाई महीने की सैलरी (salary) के साथ ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) का भुगतान करने के आदेश दे दिए गए है। आइए जानते है किन 16 लाख कर्मचारियों को इस महीने सैलरी के साथ मिलेगा महंगाई भत्ते का भुगतान
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, यूपी में 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और 11.52 लाख पेंशनरों को जुलाई माह के वेतन साथ ही बढ़े दर से  महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान हो जाएगा। इसके लिए योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। DA/DR की बढ़ोतरी एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। जनवरी से जून तक का एरियर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी।  


शासनादेश से नकद भुगतान के माह को लेकर भ्रम

वित्त विभाग द्वारा महंगाई भत्ते के लिए जारी शासनादेश के बिंदू तीन में लिखा है कि एक जुलाई से महंगाई भत्ता वृद्धि की धनराशि अगस्त माह के नियमित वेतन के साथ नकद की जाएगी। इस लाइन से कर्मचारियों में यह भ्रम फैल गया है कि बढ़े डीए का भुगतान अब उन्हें अगस्त माह का वेतन जो सितंबर माह में मिलेगा उसके साथ दिया जाएगा।

 

उ.प्र. सचिालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने सरकार से मांग की है कि इस भ्रम को दूर करने के लिए तत्काल संशोधन आदेश जारी कराया जाए ताकि जुलाई माह का वेतन जो अगस्त में मिलेगा उसके साथ बढ़ी महंगाई दर का भुगतान कर्मचारियों को दिया जा सके। हालांकि वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि सोमवार को इसे संशोधित कर दिया जाएगा। 


राज्य के साथ ही केंद्र सरकार के पेंशनर्स को भी डीआर का आदेश

महंगाई भत्ते के शसानादेश में जिक्र किया गया है कि जो कर्मचारी एक जनवरी 2022 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं अथवा अगले छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनके महंगाई भत्ते की पूरी धनराशि का भुगतान नकद किया जाएगा। पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को भी बढ़े दर से महंगाई राहत दिए जाने के साथ अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को भी बढ़े दर से महंगाई राहत देने का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।