42 रूपए महीना जमा कर एक हजार रूपए पाएं, जानिए योजना…
नई दिल्ली. Atal Pension Yojana : पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करती है. मौजूदा समय में सरकार कई पेंशन चला रही हैं. इन योजनाओं में शामिल अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana -APY) युवाओं और महिलाओं को खूब भा रही है.
संसद में पेश किये गये आर्थिक सर्वे (Economic Survey 2022) से पता चला है कि सितंबर 2021 तक इस योजना से जुड़ने वाले लोगों में से 43 फीसदी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है. मार्च 2016 में इस आयु वर्ग की हिस्सेदारी अटल पेंशन योजना में 29 फीसदी थी.
अटल पेंशन योजना (APY) महिलाओं को भी खूब आकर्षित कर रही है. मार्च 2016 में जहां इसमें महिलाओं की भागीदार 37 फीसदी थी, वो सितंबर 2021 आते-आते बढ़कर 44 फीसदी हो चुकी है. आर्थिक सर्वे से पता चलता है कि 1,000 रुपये मासिक पेंशन को ज्यादा लोग अपना रहे हैं. मार्च 2016 में 1,000 रुपये मासिक पेंशन विकल्प को 38 फीसदी लोगों ने चुना था, जबकि सितंबर 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 78 फीसदी हो चुका है. 2,000, 3,000 और 4,000 रुपये मासिक पेंशन के विकल्प को इस योजना में शामिल कुल लोगों में से 8 फीसदी सब्सक्राइबर ने चुना है. 14 फीसदी लोगों ने 5,000 रुपये मासिक पेंशन के विकल्प को पसंद किया है.
Post Office की इस स्कीम में निवेश कर आप बन सकते हैं लखपति
ये है अटल पेंशन योजना (What Is APY)
अटल पेंशन योजना में 18 साल या इससे ऊपर की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. 18 साल का कोई व्यक्ति प्रतिमाह 42 रुपये जमा करता है तो 60 साल की उम्र में उसे प्रतिमाह 1,000 रुपये पेंशन मिलेगी. वहीं, 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपये पेंशन जमा करने पर रिटायरमेंट के बाद मंथली 5,000 रुपये पेंशन मिलती है. हालांकि, उम्र के साथ प्रीमियम की राशि में इजाफा होता है. अगर 40 की उम्र में कोई Atal Pension Yojana का लाभ लेना चाहता है तो उसे 1 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए प्रतिमाह 291 रुपये, जबकि 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए 1,454 रुपये जमा कराने होंगे.
मिलते हैं कई फायदे (APY Benefits)
अटल पेंशन योजना के प्रीमियम पर आयकर की धारा 80CCD के तहत टैक्स का लाभ मिलता है. धारा 80CCD के तहत कटौती की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है. इसमें 50 हजार रुपये की अतिरिक्त कटौती का लाभ भी शामिल है.
अवैध नही है क्रिप्टोकरेंसी, क्योंकि… सरकारी अधिकारी ने बताए ये कारण
3 करोड़ 90 लाख लोग जुड़े
12 अक्टूबर 2021 तक 3 करोड़ 90 लाख लोग अटल पेंशन योजना से जुड़ चुके थे. इन लोगों का इस योजना में अंशदान 16109 करोड़ रुपये है. अटल पेंशन योजना लगभग हर बैंक और डाकघर में उपलब्ध है. न्यू पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइबर की संख्या में सितंबर 2020 से सितंबर 2021 तक 23.7 फीसदी की बढ़ोतर हुई है. सितंबर 2020 में इनसे 37.4 मिलियन लोग जुड़े हुये थे जो 2021 में बढ़कर 46.3 मिलियन हो गये. एनपीएस के तहत समग्र योगदान में भी एक साल में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.