home page

Gold Price Revise : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें 10 ग्राम Gold के भाव

Gold Price Update : सोने के भाव में उथल-पुथल जारी है पिछले हफ्ते लगातार तेजी देखने को मिली आज फिर से एक दम गिरावट आई है अगर आप भी Gold खरीदना चाहते हैं तो जल्द करें अपने शहर के (Gold Price) पूरी जानकारी के लिए खबर को पढ़ें।

 | 
Gold Price Revise : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें 10 ग्राम Gold के भाव 

HR Breaking News : (ब्यूरो) : सोने के रेट में उठा-पटक का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते लगातार तीन कारोबारी द‍िन पीली धातु में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद सोमवार को मामूली तेजी देखी गई. लेकिन मंगलवार के कारोबारी सत्र में एक बार फिर सोने के भाव में गिरावट आ गई. सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 50877 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम पर और चांदी 56046 रुपये प्रतिशत किलो पर बंद हुई. मंगलवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने में तेजी चांदी में गिरावट देखी गई.


22 कैरेट वाला सोना 46,322 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम (22 carat gold Rs 46,322 per 10 grams)


इंडिया बुलियंस एसोसिएशन  की तरफ से मंगलवार सुबह जारी रेट के अनुसार सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 107 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50770 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 699 रुपये प्रतिशत किलो टूटकर 56046 रुपये प्रतिशत  किलो पर पहुंच गई. वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50567  रूपये प्रतिशत  10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46322 रुपये प्रतिशत  10 ग्राम और 20 कैरेट सोना 37928 रुपये प्रतिशत  10 ग्राम पर देखा गया.


ये भी जानें :Gold Rate Today: एक बार फिर औंधे मुहं गिरा सोना, चेक कर ले रेट


gold and silver का MCX पर रेट


मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार दोपहर सोने-चांदी के भाव में म‍िला-जुला रुख देखा गया. दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली तेजी के साथ 50,700 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी ग‍िरकर 56,528 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई. आपको बता दें IBJA का देशभर में सर्वमान्‍य है. इस वेबसाइट पर द‍िए गए रेट से अलग 3 प्रतिशत जीएसटी चार्ज देना होता है.


ये भी पढ़ें :Gold Rate : सोने ने मारी लबीं छलांग, जान लिजिए आज के ताजा रेट


ऐसे करें प्‍योरिटी की पहचान (How to identify purity)


सोना खरीदने जाने से पहले आपको प्‍योरिटी की पहचान होना जरूरी है. 24 कैरेट प्‍योरिटी वाले सोने पर 999 लिखा हुआ होगा. 23 कैरेट गोल्‍ड पर 995 और 22 कैरेट पर 916 ल‍िखा होता है. 18 कैरेट पर 750 जबक‍ि 14 कैरेट पर 585 ल‍िखा होता है. 999 प्‍योरिटी वाली चांदी को सबसे ज्‍यादा शुद्ध माना जाता है.

News Hub