home page

Gold Price Today : ऑल टाइम हाई से 2500 रूपए मिल रहा है सोना, जानिए 14,18,22 और 24 कैरट के दाम

आज सोने के दाम में भट बदलाव आया है। ये बदलाव इंटरनेशनल मार्किट में आये बदलाव क कारण संभव हुआ है।  देश के अलग अलग शहरों में सोने के दाम अलग अलग हैं।  आइये जानते हैं पुरे देश में सोने के भाव।  

 | 

HR Breaking New, New Delhi : देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्यों के लिए शुभ लग्न जारी है। ऐसे में तमाम लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2544 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 15546 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है।

हालांकि पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 966 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 2605 प्रति किलो की दर से महंगी हुई।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (2 December 2022) को सोना 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 64434 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (26 November 2022) को सोना 52660 रुपये और चांदी 61829 के स्तर पर बंद हुई थी।

शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट
पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53656 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 53181 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1131 रुपये की बढ़त के साथ 64434 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1303 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 63203 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 475 महंगा होकर 53181 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 473 रुपया महंगा होकर 52968 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 356 रुपया महंगा होकर 48714 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 278 रुपया महंगा होकर 39886 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपये महंगा होकर 31111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 2500 और चांदी 15500 रुपये मिल रहा है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2544 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 115546 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो लग्न के सीजन अभी काफी बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो पाए।

शादी-विवाह के मौसम में सोने और चांदी के दाम में उठापटक लगातार जारी है। सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोना और चांदी के दाम में तेजी से हुई है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।