home page

Gold Rate : सोने ने मारी लबीं छलांग, जान लिजिए आज के ताजा रेट

Gold Silver Rate Today 2 July 2022: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर जरूर पढ़ लें पिछले कुछ दिनों में सोने के रेट में भारी गिरावट आई मगर अब सोने के रेट में बढ़ोतरी हुई है जान लिजिए की आपके शहर के सोने के रेट क्या है इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) इसके साथ ही आज चांदी के दाम में बदलाव हुआ है और इसमें प्रति किलोग्राम 1,200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में आज चांदी 59,000 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. तो चलिए हम आपको शहर के अनुसार सोने और चांदी के दाम के बारे में बताते हैं-

ये भी जानिए : Petrol-Diesel : कच्चे तेल में जबरदस्त गिरावट, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहरों के हिसाब से सोने के दाम-

दिल्ली (Delhi Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड का आज का दाम है 52,200 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम है 47,850 है।


कोलकता (Kolkata Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड का रेट है 52,200 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का रेट है 47,850 रुपये है।


मुबंई (Mumbai Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत है 51,870 रुपये है और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है 47,550 रुपये है।


चेन्नई (Chennai Gold Price) की बात करें तो यहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत है 52,200 रुपये हैं और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है 47,927 रुपये है।


चांदी का दाम प्रति किलो-


दिल्ली- 57,800 रुपये
मुंबई- 57,800 रुपये
कोलकता- 57,800 रुपये
चेन्नई- 65,000 रुपये


सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में की गई बढ़त


सरकार ने सोने की इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) में बढ़ोतरी की गई है. यह इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत तक कर दिया गया है. ऐसे में सोने के दाम में इसका साफ असर देखा जा सकता है. कल सोने के दाम में करीब 1300 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी।

इस तरह मिस्ड कॉल करके जानें अपने शहर का रेट

ये भी जानिए : Mustard Oil ka Price: सरसों तेल के भाव में आई गिरावट, फटाफट करें खरीददारी


अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आप घर बैठे अपने शहर के सोने का रेट जान सकते हैं. इसके लिए आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. आपको शहर के हिसाब से आज के रेट्स का पता चल जाएगा।