home page

Salary Hike कर्मचारियों पर कुबेर करेंगे पैसों की बारिश, जानिए अगले माह कितनी आएगी सैलरी

Karmchari Salary Hike कर्मचारियों पर जल्द ही कुबेर की कृपा बरसने वाली है जिसके बाद कर्मचारियों पर पैसों की बारिश होना तय है। आइए जानें अगले माह यानि अगस्त में कर्मचारियों की कितनी बढ़कर आएगी सैलरी।
 
 | 
Salary Hike कर्मचारियों पर कुबेर करेंगे पैसों की बारिश, जानिए अगले माह कितनी आएगी सैलरी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वह पल आखिरकार आ ही गया जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में DA को लेकर घोषणा करेगी। इस घोषणा के बाद कर्मचारियों को लगभग 40,968 रूपये का प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता एआईसीपीआई के आंकड़े के हिसाब से तय किया जाता है। एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक डीए में 6% की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है। वर्तमान में कर्मचारियों को 34% से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।


कितनी बढ़ेगी सैलरी
3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में यदि DA को लेकर सरकार 6% की वृद्धि करती है तो कर्मचारियों का डीए 34% से बढ़कर 40% हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर और डीए में वृद्धि की मांग कर रहे है। लेकिन कोरोनावायरस के चलते सरकार पिछले 1 साल से उनकी मांगों को टालते आ रही है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का पिछले 18 महीने का डीए एरियर भी अभी बकाया है। खबरों की मानें तो सरकार जल्द डीए एरियर पर भी फैसला ले सकती है।

 

उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रूपये है। तो इस हिसाब से यदि नया महंगाई भत्ता यदि 40% रहता है तो ये हो जाएगा 22,760 रूपये प्रतिमाह। इससे पहले महंगाई भत्ता 34% था जो होता है

19,346 रुपये प्रतिमाह।
कुल बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता रहेगा 22760-19346= 3414 रूपये
वार्षिक वेतन में वृद्धि 3414 *12= 40968 रूपये

यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रूपये है। तो नए महंगाई भत्ता यदि 40% रहता है तो हिसाब से यह 7200 रूपये प्रतिमाह होगा। पहले 34% के हिसाब से यह 6120 रुओये प्रतिमाह था।
इस हिसाब से कुल बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 7200 – 6120= 1080 रूपये प्रतिमाह

वार्षिक वेतन में वृद्धि 1080*12=12960 रूपये