home page

LPG Subsidy: सरकार का नया प्लान, इन उपभोक्ताओं को ही मिलेगी गैस सब्सिडी

LPG Subsidy Latest News: एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला या तो सरकार बिना सब्सिडी के सिलिंडर सप्लाई करे या कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए। पढ़ें पूरी खबर..
 | 

HR Breaking News, New Delhi: गैस वितरण कंपनियों ने 1 जुलाई को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत दी है। राजधानी दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की है। पिछले महीने 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर बिक रहा एलपीजी अब 2,021 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में रूस-यूक्रेन जंग से अर्थव्यवस्था में आए उतार-चढ़ाव के कारण गैस की कीमतें कम होने के आसार है। एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है।  

इसे भी देखें : LPG Cylinder एलपीजी सिलेंडरों के दामों में भारी गिरावट, नई रेट लिस्ट जारी

इसके साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी को लेकर ग्राहकों को बड़ी खबर दे सकती है। इस समय गैस सिलेंडर रिफिल के दाम 1000 रुपये से ज्यादा है। LPG सिलेंडर बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विचार अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई जबरदस्त प्लान तैयार कर सकती है।


 जानकारी के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला या तो सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे या कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए। हालांकि अभी तय नियम के तहत उज्ज्वला उपभोक्ताओं को ही 200 रुपये सब्सिडी मिल रही है। 

क्या है इस समय सरकार का प्लान 


हालांकि, इस समय सरकार की ओर से सब्सिडी देने के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।  सूत्रों के अनुसार, 10 लाख रुपये ज्यादा से ज्यादा आय वाले लोगों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा।  


और देखिए बिना कोई पैसे लगाए घर बैठे कमाएं 60 हजार रुपये महीना

अब क्या है सब्सिडी का प्रावधान


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल और गैस की कीमतें लगातार बढ़ी है, इसके कारण उपभोक्ताओं को सब्सिडी देना बंद कर दिया। अभी हाल में सरकार ने सिफ उज्ज्वला योजना धारकों को ही सब्सिडी का लाभ देना शुरू किया है।