milk price hiked : अमूल और मदर डेयरी ने दूध के रेट में किया तगड़ा इजाफा, जानिये नई रेट लिस्ट
milk price hiked : बढ़ती हुई महंगाई के बीच अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के रेटों (milk price hiked) में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है। दोनों कंपनियों ने सभी प्रकार के दूध के रेट में वृद्धि की है।

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। कल से डेयरी ब्रांड अमूल और मदर डेयरी का दूध महंगा हो जाएगा। दोनों कंपनियों ने अपने दूध के रेट में दो रुपये प्रति किलो का इजाफा कर दिया है। ये नई दरें सभी दूध (milk price ) के प्रकारों पर लागू होगी। कंपनियों के अनुसार लागत में बढ़ोत्तरी के चलते ये रेट बढ़ाए गए हैं। पिछले 5 माह से कंपनियां की लागत में वृद्धि हो रही थी।
ये भी जानें : LIC में एक बार करें बेहद छोटा सा निवेश, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रूपये
अब इस रेट पर मिलेगा दूध
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार कंपनियों ने कहा कि दोनों ब्रांडों की नई कीमतें बुधवार से लागू हो जाएंगी। अमूल डेयरी ब्रांड (amul dairy brand) की मूल फर्म गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation) की ओर से कहा गया है कि 500मिलीलीटर के लिए अमूल गोल्ड अब 31 रुपये, अमूल ताजा 25 रुपये और अमूल शक्ति 28 रुपये में उपलब्ध होगा।
यै भी पढ़ें : अब सेविंग अकाउंट की रकम पर FD जितना मिलेगा ब्याज, जानें कैसे?
फुल क्रीम 61 रुपये में मिलेगा
Mother Dairy ने कहा कि फुल क्रीम दूध की कीमत (full cream milk price) अब 61 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध (toned milk price) 51 रुपये और double toned 45 रुपये हो गई है। बल्क वेंडेड दूध (token milk) का रेअ अब 48 रुपये हो गया है। मदर डेयरी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि कंपनी ने पिछले 5 महीनों में इनपुट लागत में वृद्धि हो रही थी।
पिछले 6 महीने में बढे 4 रुपये
गौरतलब है कि पिछली बार मार्च में Delhi-NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में अपने दूध की कीमतों (milk prices) में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार लागत (animal feed cost) लगभग 20 प्रतिशत तक ज्यादा हो गई है। साथा ही पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।