home page

Multibagger Stock: इस स्टॉक ने पल भर में कर दिया अमीर, 50 हजार के बन गए 1.25 करोड़

Multibagger Stock: दुनिया भर स्टॉक एक्सचेंज का तगड़ा झटका लगा है। अभी घरेलू शेयर बाजार भी बेहद गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। पर इसके बीच कई कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक(Multibagger stock) भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। पढ़ें पूरी खबर..
 | 

HR Breaking News, New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का दौर जारी है। इससे दुनिया भर स्टॉक एक्सचेंज का तगड़ा झटका लगा है। अभी घरेलू शेयर बाजार भी बेहद गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। पर इसके बीच कई कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक(multibagger stock) भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक है, ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज (Orient Paper and Industries Stock)। यह सीके बिड़ला ग्रुप(CK Birla Group) की कंपनी है।

इसे भी देखें : इस शेयर को बेच दो, हो सकती है तगड़ी गिरावट


 
आपको बता दें कि ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज (Orient Paper and Industries Stock) के एक शेयर की कीमत 19 सितंबर 2003 को 10 पैसे थी। इसका मतलब यह है कि उस समय कि एक रुपये में आपको 10 शेयर मिल जाते। BSE पर सोमवार को कंपनी के शेयर में 24.90 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इस स्टॉक में शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से 2.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

24,799 फीसदी लगाई ऊंची छलांग  


अगर ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज (Orient Paper and Industries Stock) के मौजूदा भाव की तुलना 2003 के मूल्य से करें तो कहा जा सकता है कि इस शेयर में 24,799.99 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसका मतलब ये है कि अगर किसी व्यक्ति ने आज से करीब 19 साल पहले इस स्टॉक में 50 हजार रुपये का निवेश किया होगा और आज तक उन शेयरों को होल्ड करके रखा होगा तो आज उस इंवेस्टमेंट की वैल्यू 1.24 करोड़ रुपये होगी।

और देखिए : इस शेयर ने निवेशकों की कर दी चांदी, 1481 फीसदी दिया रिटर्न


39.40 रुपये है शेयर का 52 सप्ताह का हाई 


हाल ही में शेयर बाजारों में गिरावट देखने के दौरान ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक (Orient Paper & Industries Limited Price) पर भी असर देखने को मिला है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 39.40 रुपये है। इसका मतलब है कि पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 39.40 रुपये के लेवल को टच किया था। अगर 52-वीक के हाई को कैलकुलेट करें तो हम पाते हैं कि इस स्टॉक में 2003 के मुकाबले 39299.99% तक की तेजी आई थी।

(चेतावनी: शेयर मार्केट वित्तीय जोखिम के अधीन है। निवेश करते समय अपने विवेक से काम लें या किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय लें।)