home page

Share Market : 19 पैसे के इस स्टॉक ने कर दिया कमाल, 1 लाख को बना दिया 1.59 करोड़

आज हम शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनकर सब उछल पड़ेंगे। एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को इतना रिटर्न दिया की पैसा लगाने वाले सब मालामाल हो गए। खबर में जानिए पूरी डिटेल।
 
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : Cressanda Solutions लिमिटेड के शेयर (Share Price) की कीमत 2.71 रुपये से बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है।पिछले पांच साल में इस Stock की कीमतों में 1,012.55% की उछाल देखने को मिली है।
शेयर बाजार में अगर आपने फंडामेंटल चेक करके निवेश किया है, तब अपने स्टॉक पर भरोसा जताना चाहिए। पहले कोविड-19 और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। लेकिन कई स्टाॅक ऐसे हैं जिन्होंने इस मुश्किल दौर में भी निवेशकों को मालामाल किया है। 3 साल 3 महीने में इस स्टाॅक की कीमत 19 पैसे (26 अप्रैल 2019 को बीएसई पर बंद प्राइस) बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है।


ये खबर भी पढ़ें : New Business Idea: ये 5 खेती आपको नहीं होने देगी नुकसान, होगी जबरदस्त कमाई


देखिए कैसे बढ़ता ही चला गया ये पेनी स्टॉक


पिछले पांच साल की बात करें तो Cressanda Solutions लिमिटेड के शेयर की कीमत 2.71 रुपये से बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी पिछले पांच साल में इस स्टॉक की कीमतों में 1,012.55% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, इस साल BSE में इस स्टॉक ने 344.04% का रिटर्न दिया है। शेयर की कीमतों में 23.36 रुपये या फिर 344.04% की उछाल देखने को मिली है। 
हालांकि, बीता एक महीना Cressanda Solutions के निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा है। 3 जून 2022 से 1 जुलाई 2022 तक शेयरों की कीमतों में 18.84% की गिरावट आई है। बता दें, 26 अप्रैल 2019 को कंपनी के शेयर का भाव 19 पैसे था। जोकि अब बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस तीन साल और तीन महीने के दौरान स्टाॅक ने 15,768.42% का रिटर्न दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : घर बैठे हर माह 40 से 50 हजार रुपए कमाने का मौका, शुरू करें ये बिजनेस

निवेशकों को बना दिया करोड़पति

इस साल के पहले कारोबारी सत्र को जिस किसी निवेशक ने इस स्टाॅक पर दांव लगाया होगा आज उसके एक लाख रुपये पर रिटर्न बढ़कर 4.44 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 26 अप्रैल 2019 को जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 1.59 करोड़ रुपये हो गया होगा। लेकिन एक महीने पहले जिसने एक लाख रुपये का दांव खेला होगा उसको नुकसान उठाना पड़ा होगा। शेयरों में गिरावट की वजह से निवेशक का एक लाख रुपये घटकर 81 हजार रुपये हो गया है। 

जानिए अब कहां स्टैंड है कंपनी  

मार्च 2022 में समाप्त हुए चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्राॅफिट 0.21 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेट प्राॅफिट 0.01 करोड़ रुपये था। कंपनी इंफाॅर्मेशन सर्विस से जुड़ा कारोबार करती है। कंपनी अपने ग्राहकों को आइटी, डिजिटल मीडिया संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।