mutual fund : इस म्यूचुअल फंड के निवेश हो गए मालामाल, दिया लाखों रुपए का रिटर्न

HR Breaking News : नई दिल्ली : वैसे तो निवेश के कई ऑप्शन हैं लेकिन म्यूचुअल फंड को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है। बीते कुछ साल के दौरान म्यूचुअल फंड में निवेश को प्राथमिकता दी जा रही है। इसकी वजह म्यूचुल फंड से मिलने वाला तगड़ा रिटर्न है। ऐसे ही एक फंड का नाम है- Mirae Asset Tax Saver
जानिए mutual fund की खास बातें
यह ओपन एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम है। इक्विटी लिंक्ड, ऐसा टैक्स सेविंग फंड है जिसके तहत इक्विटी और इक्विटी ओरिएंटेड सिक्योरिटीज में निवेश किया जा सकता है। इसमें 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है। Mirae Asset ने 28 दिसंबर, 2015 को इस फंड को लॉन्च किया था। इस टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड पर वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार दोनों की 5-स्टार रेटिंग है। नीलेश सुराणा शुरू से ही Mirae Asset Tax Saver के फंड मैनेजर हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Share Hike एकदम से बढ़ गई इस बैंक के शेयर की खरीददारी, जानिए कारण
रिटर्न के बारे में सुनकर उड़ जाएंगे होश
बीते तीन साल में फंड ने लगभग 22% का रिटर्न दिया है तो वहीं 5 साल के लिए रिटर्न 15% रहा है। लॉन्चिंग से 26 अगस्त, 2022 तक फंड 18% से अधिक रिटर्न दे चुका है।
ये खबर भी पढ़ें : Share Market : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख के बना दिए 5.35 करोड़
अमाउंट के हिसाब से समझें
लॉन्चिंग के वक्त Mirae Asset Tax Saver फंड में 5,000 रुपये का मासिक एसआईपी शुरू किया गया होता तो अब इसकी कीमत लगभग 7.22 लाख रुपये होगी। अगर तीन साल पहले फंड में निवेश शुरू किया गया होता, तो अब इसकी कीमत लगभग 2.54 लाख रुपये होती।
आपको बता दें कि 3 साल का लॉक-इन पीरियड है।
मतलब ये कि आप 3 साल से पहले फंड से बाहर नहीं निकल सकते हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), Infosys, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), एसबीआई कार्ड्स, ग्लैंड फार्मा फंड की शीर्ष होल्डिंग्स फर्म हैं।