PNB FD Rates : खुशखबरी! इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें
HR Breaking News : नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National bank FD rates) की तरफ से 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3% ब्याज दिया जा रहा है।
वहीं, 46 दिन से 90 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 3.25% ब्याज मिलेगा।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। पीएनबी ने एफडी की दरों का बढ़ाने कि फैसला किया है। इसका लाभ 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को मिलेगा। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 4 जुलाई 2022 से नई एफडी की दरें प्रभावी रहेंगी। आइए जानते हैं कि एफडी पर अब पीएनबी की तरफ से कितना ब्याज दिया जा रहा है?
ये खबर भी पढ़ें : New Business Idea: ये 5 खेती आपको नहीं होने देगी नुकसान, होगी जबरदस्त कमाई
अब इतना मिलेगा ब्याज
बैंक की तरफ से 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 46 दिन से 90 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 3.25% ब्याज मिलेगा। बैंक अब एक साल से 2 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 5.30% ब्याज देगा। इस टाइम पीरियड के लिए अभी तक 5.20% ब्याज मिल रहा है। यानी ग्राहकों को 10 बेसिस प्वाइंट का फायदा हुआ है। वहीं, तीन साल से 5 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 4 जुलाई से 5.30% की जगह 5.50% ब्याज मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : business news : होम लोन को जल्द से जल्द ऐसे करें पूरा? जानें, आसान टिप्स
कब कितना मिलेगा ब्याज
7 से 45 दिन की एफडी पर - 3.00%
46 से 90 दिन की एफडी पर - 3.25%
91 दिन से 179 दिन की एफडी पर - 4.00%
181 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर - 4.50%
1 साल की एफडी पर - 5.30%
1 साल से दो साल तक की एफडी पर - 5.30%
2 साल से 3 साल तक की एफडी पर - 5.50%
3 साल से 5 साल तक की एफडी पर - 5.50%
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर - 5.60%
1111 दिन की एफडी पर - 5.50%