home page

PNB FD Rates : खुशखबरी! इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

पीएनबी ग्राहकों के लिए खुशी की खबर है। क्योंकि बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसे सुनकर ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। जानिए पूरी डिटेल।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National bank FD rates) की तरफ से 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3% ब्याज दिया जा रहा है।

वहीं, 46 दिन से 90 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 3.25% ब्याज मिलेगा।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। पीएनबी ने एफडी की दरों का बढ़ाने कि फैसला किया है। इसका लाभ 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को मिलेगा। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 4 जुलाई 2022 से नई एफडी की दरें प्रभावी रहेंगी। आइए जानते हैं कि एफडी पर अब पीएनबी की तरफ से कितना ब्याज दिया जा रहा है? 


ये खबर भी पढ़ें : New Business Idea: ये 5 खेती आपको नहीं होने देगी नुकसान, होगी जबरदस्त कमाई

अब इतना मिलेगा ब्याज 

बैंक की तरफ से 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 46 दिन से 90 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 3.25% ब्याज मिलेगा। बैंक अब एक साल से  2 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को 5.30% ब्याज देगा। इस टाइम पीरियड के लिए अभी तक 5.20% ब्याज मिल रहा है। यानी ग्राहकों को 10 बेसिस प्वाइंट का फायदा हुआ है। वहीं, तीन साल से 5 साल तक की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 4 जुलाई से 5.30% की जगह 5.50% ब्याज मिलेगा। 


ये खबर भी पढ़ें : business news : होम लोन को जल्‍द से जल्‍द ऐसे करें पूरा? जानें, आसान टिप्‍स


कब कितना मिलेगा ब्याज


7 से 45 दिन की एफडी पर - 3.00% 
46 से 90 दिन की एफडी पर - 3.25% 
91 दिन से 179 दिन की एफडी पर - 4.00% 
181 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर - 4.50% 
1 साल की एफडी पर - 5.30% 
1 साल से दो साल तक की एफडी पर - 5.30% 
2 साल से 3 साल तक की एफडी पर - 5.50% 
3 साल से 5 साल तक की एफडी पर - 5.50% 
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर - 5.60% 
1111 दिन की एफडी पर - 5.50%