home page

Panni Stock : निवेशकों की हुई मौज, ये कंपनी इनवेस्टर्स को दे रही बंपर बोनस, जानें किस दिन खाते में आएगे शेयर्स?

पैनी स्टॉक के इनवेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है। स्टॉक के ज्यादा मुनाफा कमाने के बाद कंपनी ने निवेशकों को बोनस देने का फैसला किया है। bonus share के रूप में मिलेगा। जानिए कब खाते में आएंगे कंपनी के शेयर।
 | 
Panni Stock : निवेशकों की हुई मौज, ये कंपनी इनवेस्टर्स को दे रही बंपर बोनस, जानें किस दिन खाते में आएगे शेयर्स?

HR Breaking News : नई दिल्ली : Multibagger Stocks: शेयर बाजार (Stock Market) में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. एक स्मॉलकैप कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।

कंपनी ने अपने निवेशकों को bonus share देने का ऐलान किया है. आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी के निवेशकों के खाते में एक्स्ट्रा शेयर्स आने वाले हैं. 
 

ये खबर भी पढ़ें : Bank Privatization : इस बैंक को बेचने की तैयारी में सरकार, जानिए... कब होगी नीलामी


इस रेश्यों में मिलेंगे बोनस शेयर


रुचिरा पेपर्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है. कंपनी ने 1:10 के रेश्यों में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए डिविडेंड पेमेंट रिकॉर्ड तारीख भी फिक्स कर दी है।


ये खबर भी पढ़ें : Gold rate : भयंकर सस्ता हो गया सोना, जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

बोनस शेयरों का पूरा गणित


आपको बता दें रुचिरा पेपर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने को मंजूरी दे दी है. यानी अगर किसी निवेशक के पास 100 शेयर हैं तो उसको 10 बोनस शेयर मिलेंगे।


इस तारीख को खाते में आ सकते हैं bonus share


कंपनी ने बताया है कि bonus share देने की रिकॉर्ड तारीख 10 अक्टूबर 2022 है. वहीं, पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर्स में 13.39 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा पिछले एक महीने में 14.99 फीसदी यानी 19.10 रुपये चढ़ा है।

1 साल में 67 रुपये चढ़ा


इसके अलावा YTD समय में कंपनी 85.44 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों 84.39 फीसदी का रिटर्न दिया है. 31 अगस्त 2021 को कंपनी का स्टॉक 79 के लेवल पर था. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 67.05 रुपये चढ़ा है।

ढाई साल में 1 लाख बन जाते 4.95 लाख


अगर किसी निवेशक ने ढाई साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.95 लाख रुपये होता. इसके अलावा 22 दिसंबर 2006 को कंपनी के शेयर की कीमत 22 रुपये थी।