home page

SBI FD Hike : SBI के इस फैसले से खुश हुए 44 करोड़ लोग, कहा ये है दुनिया का सबसे बेस्ट बैंक

SBI ने एक नया एलान किया है जिससे 44 करोड़ ग्राहक खुश हो गए है और वो सभी बैंक के इस एलान की तारीफ कर रहे हैं। क्या है ये एलान आइये जानते हैं। 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : SBI ने दिवाली से ठीक पहले ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने ग्राहकों को इस बार बड़ी खुशखबरी दी है. एसबीआई के इस फैसले से बैंक के 44 करोड़ ग्राहकों को लाभ होने वाला है. आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है. बैंक के इस फैसले का सबसे बड़ा लाभ वरिष्ठ नागरिक सबसे बड़े लाभार्थी हैं. आपको बता दें कि SBI अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1% अतिरिक्त FD ब्याज देता है. SBI पेंशनर्स 5 से 10 साल की अवधि के लिए FD पर 7.65% ब्याज ले सकते हैं.

ब्‍याज दरों पर हुई बंपर बढ़ोतरी    

SBI ने अपने एफडी रेट्स  में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बैंक ने सावधि जमा  रेट्स में 80 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंक की तरफ से नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी और ये बदलाव 22 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट.

जानिए SBI की नई ब्‍याज दरें

211 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि वाली FD 80 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि करके 5.50% कर दी है.

180 दिनों से 210 दिनों तक परिपक्व होने वाली FD पर 4.65% की दर से ब्याज दे रहा है. 

2 साल से 3 साल से कम के कार्यकाल की एफडी पर ब्याज को 5.65% से बढ़ाकर 6.25% कर दी गई है.

46 दिनों से 179 दिनों के कार्यकाल पर 50 बेसिस पॉइंट्स से बढ़ाकर 4.50% कर दिया गया है.

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के लिए 5.60% से बढ़ाकर 6.10% की गई है.

3 साल से 5 साल से कम के कार्यकाल वाली एफडी पर 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा.

5 साल से 10 साल वाली एफडी पर पर 6.10% और 10 साल तक के कार्यकाल 6.10% की दर से ब्याज दे रहा है


7 दिनों से 45 दिनों के कार्यकाल पर दर 3% पर अपरिवर्तित है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI FD की नई दरें

वरिष्ठ नागरिक को 5 साल और 10 साल तक के कार्यकाल पर 6.90% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
211 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि के लिए 6 प्रतिशत की पेशकश की गई है.
3 साल से 5 साल से कम के कार्यकाल पर 6.60% की दर की पेशकश की जाती है.
2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि के लिए FD पर 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करके 6.15% से 6.75% कर दिया गया है.
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के कार्यकाल पर वर्तमान 6.10% से 6.60% कर दिया गया है.
46 दिनों से 179 दिनों के कार्यकाल पर 4.5% से 5% कर दिया गया.
7 दिनों से 45 दिनों के कार्यकाल पर 3.50% पर अपरिवर्तित रहती है.

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट 


SBI अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम की वैधता अवधि अगले साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाएगी.
वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है.
5 साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
5 साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा.