home page

SBI ki Franchise : एसबीआई बैंक दे रहा हर महीने 50 हजार से लेकर 90 हजार कमाने का मौका

SBI ki Franchise : आप बेरोजगार हैं या फिर कोई अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो आप SBI बैंक के साथ मिलकर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेसटमेंट भी नहीं करना है।

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  महंगाई के इस दौर में अगर आपको कोई बिजनेस (Business) नहीं समझ नहीं आ रहा है जिसे शुरू करते ही घर बैठे अच्छा मुनाफा कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ज्यादा भागदौड़ भी न करनी पड़े तो आप हर महीने 50 से 90 हजार रुपये तक कमाई (earning) आसानी से कर सकते हैं। वो भी बैगर किसी रिस्क के... 

ये भी जानिये : इस बिजनेस से हर माह 5 लाख कमाएं, शुरू करने के लिए सरकार देगी 85% सब्सिडी

अब आप कहेंगे कि बिना रिस्क वाला ऐसा कौन सा Business है तो हम आपको बता दें कि आज देश का सबसे सुरक्षित बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) आपको मोटी कमाई का ऑफर (SBI ATM ki Franchise) दे रहा है। सिर्फ कुछ दस्तावेज के साथ आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM ki Franchise) की शुरुआत कर कमाई (Earn Money) शुरू कर सकते हैं। आइये जानते है कि कैसे हम इस शानदार बिजनेस को SBI के साथ आसानी शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  अपने घर की छप पर शुरू करें ये 4 बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई


सबसे पहले करना होगा ये काम


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फ्रेंचाइजी (State Bank Of India ATM Franchise) देता है, जिसके तहत आप आसानी से 90000 रुपये हर महीने की कमाई कर सकते हैं। बतादें कि आप जो अपने आसपास ATM देखते है, उन्हें बैंक की तरफ से नहीं लगाया जाता है। 
इसके लिए सभी बैंक फ्रेंचाइजी (SBI Bank Franchisee) देते हैं, जो एटीएम (ATM ) का संचालन करती हैं। अगर आप भी एसबीआई के ATM की फ्रेंचाइजी (Franchisee) लेना चाहते हैं तो फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देश में ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट India One ATM, Tata Indicash और Muthoot ATM के पास है। एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (BANK KI official website) पर जाकर आवेदन करना होगा।


कौन कौन से है रूल ये भी जानिये  (SBI ATM ki franchise conditions)


एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 50 से 80 स्क्वायर फीट का स्पेस होना अनिवार्य (space required) है, जो अन्य एटीएम से 100 मीटर की दूरी पर फ्रंट एरिया में हो। उस जगह पर 24 घंटे पावर सप्‍लाई (24 hour power supply) के साथ एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना भी आवश्यक है। ATM का स्थान भीड़भाड़ वाली जगह पर हो, जहां हर रोज करीब 300 ट्रांजेक्‍शन हो जाएं। इसके साथ ही वी-सैट के लिए सोसायटी या फिर अथॉरिटी की एनओसी (NOC of authority) होनी जरूरी है।


SBI के ATM से 50 हजार से 90 हजार तक होगी कमाई (SBI ATM franchise ki earning)


टाटा इंडिकैश एटीएम के मामले सबसे पुरानी कंपनी है, जो एक एटीएम (ATM) के लिए 2 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट (security deposit) मांगती है, जो कि रिफंडेबल है। इसके अलावा तीन लाख रुपये वर्किंग कैपिटल (working capital) के रूप में भी जमा करने होंगे। 
आपको कुल 5 लाख का निवेश (total investment) करना होगा। एटीएम लगने पर प्रति कैश ट्रांजेक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन (cash transaction) पर 2 रुपये का लाभ आपको मिलेगा। अगर आपके एटीएम में रोजाना 250 ट्रांजेक्शन (65 फीसदी कैश ट्रांजेक्शन और 35 फीसदी non cash transaction ) होने पर हर माह 45 हजार की कमाई होगी। इस तरह 500 ट्रांजेक्शन होने पर 90000 की मोटी कमाई आप आसानी से कर सकते हैं।

SBI का एटीएम लगाने के लिए कागजात जरूरी (SBI ATM franchise ke documentation)


एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदक (Applicant) के पास आईडी प्रूफ (id proof) के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी में से एक दस्तावेज होना आवश्यक है। वहीं, Address proof के लिए राशन कार्ड या बिजली बिल में से एक होना चाहिए, इसके अलावा बैंक खाता, पासबुक, ई-मेल, फोन नंबर और फोटोग्राफ के साथ जीएसटी नंबर भी जरूरी है।