Share Market : निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, 19 रुपये के शेयर ने बना दिए 33 लाख रुपये
Stock Marketमें पहले ये कंपनी घाटे में चल रही थी। 2007 में इस कंपनी के शेयर की कीमत 19.70 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी के शेयर की कीमत(share price) बढ़कर 654.80 रुपये हो गई है। इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी जानकारी
HR Breaking News (नई दिल्ली) शेयर बाजार के विषय में एक बात आम है कि यहां निवेश करने के बाद धैर्य भी बनाए रखना जरूरी होता है। अगर किसी निवेशक ने फंडामेंटल देखकर किसी कंपनी के शेयर पर दांव लगाया है आज नहीं तो कल वह स्टॉक निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता ही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला स्मॉल कैप कंपनी Sree Rayalaseema Hi-Strength Hypo लिमिटेड के शेयरों का साथ। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों के एक लाख रुपये को 33 लाख रुपये बना दिया है।
ये भी जानिये : LIC में करें थोड़ा सा निवेश 4 साल में मिलेंगे 1 करोड़
Sree Rayalaseema Hi-Strength Hypo लिमिटेड के शेयर का इतिहास
11 मई 2007 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 19.70 रुपये थी। 29 जुलाई को 3:30 बजे कंपनी के एक शेयर की कीमत बढ़कर 654.80 रुपये हो गई है। यानी इन 15 सालों में कंपनी का शेयरों ने 3223.86% छलांग लगाई है। जिस किसी ने एक लाख रुपये का दांव मई 2007 में लगाया होगा उसका रिटर्न अब बढ़कर 33.23 लाख रुपये हो गया होगा। बीते पांच साल की अगर बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 4 अगस्त 2017 को 131 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 399.85% की उछाल देखने को मिली है। पांच साल पहले एक लाख रुपये का दांव लगाने वाले निवेशकों का रिटर्न बढ़कर 5 लाख रुपये हो गया है।
पिछले एक साल दौरान भी कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। इस दौरान Sree Rayalaseema Hi-Strength Hypo लिमिटेड के शेयरों 89.96% का रिटर्न दिया है। निवेशकों का एक लाख रुपये बढ़कर 1.90 लाख रुपये हो गया है। रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से अस्थिरता के बीच भी इस स्टाॅक ने निवेशकों को 92.05% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों में 57.86% की उछाल देखने को मिली है।
ये भी जानिये : बेहद कम लागत मेें शुरू करें ये बिजनेस, डिमांड ऐसी हाथों-हाथ बिक रहा सामान
NSE में कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 669.00 रुपये और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 24 अगस्त 2021 को 274 रुपये था। यानी अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से कंपनी के शेयर 138% ऊपर पहुंच कर ट्रेड कर रहे हैं।