home page

Share Market : अडानी ग्रुप के इस शेयर ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1400 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

अडानी पावर के शेयरों ने गुरुवार को BSE में 354 रुपये का रिकॉर्ड छुआ है। जून 2022 तिमाही में मुनाफे में तगड़े उछाल के बाद अडानी पावर के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। शेयरों ने 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा दिया है। जानिए पूरी डिटेल।
 | 

HR Breaking News : मुंबई : अडानी ग्रुप का एक शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। यह मल्टीबैगर शेयर अडानी पावर (Adani Power) का है। 
अडानी पावर के शेयरों ने गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 354 रुपये का नया हाई बनाया है। जून 2022 तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल के बाद अडानी पावर के शेयरों में यह तेजी आई है।

अप्रैल-जून 2022 तिमाही में अडानी पावर का consolidated net profit  कई गुना उछाल के साथ 4,779.8 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 278 करोड़ रुपये था। 

ये खबर भी पढ़ें : Share Market : बिग बुल के पोर्टफोलियो के इस शेयर ने भरी उड़ान, निवेशकों में मची खरीदने की होड़


इस साल 235 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े शेयर


अडानी पावर के शेयरों में इस साल अब तक 237 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अडानी पावर के शेयर 101.30 रुपये के स्तर पर थे। 4 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर फिलहाल 343 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले एक साल में अडानी पावर के शेयरों में करीब 280 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयर BSE में 30 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 


ये खबर भी पढ़ें : Stock Market : 5 दिन बाद फिर बढ़ गया राकेश झुनझुनवाला का ये शेयर, निवेशक हो गए मालामाल

अडानी पावर के EBITDA में 227% का उछाल 


अप्रैल-जून 2022 तिमाही में अडानी पावर की total income 15,509 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी की total income 7,213 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में टोटल Expenses 9,642.8 करोड़ रुपये के रहे हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में Expenses 6,763.5 करोड़ रुपये रहे। पिछले साल से अडानी पावर के EBITDA में 227 पर्सेंट का उछाल आया है। FY2023 की पहली तिमाही के दौरान अडानी ग्रुप फर्म और इसकी subsidiaries के power plants ने 58.6 percent का एवरेज प्लांट लोड Factor हासिल किया।