Solar panels : महज 349 रुपए में लगवाएं सोलर पैनल, नहीं रहेगी बिजली की टेंशन
HR Breaking News : नई दिल्ली : Solar Panels: गर्मियों के सीजन में दिनभर कूलर और एसी चलने से बिजली का बिल बढ़ने लगता है। बिजली का बिल बढ़ने से आपके महीने के खर्चों यानी बजट में भी बढ़ोतरी हो जाती है, जिससे कहीं न कहीं परेशानी होती है।
वैसे अगर आप स्मार्ट तरीके से काम करें तो बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर की लाइट्स जलाने के लिए अफोर्डेबल यानी सस्ती सोलर लाइट ले आइए।
ये खबर भी पढ़ें : New Business Idea : कम पूंजी लगाकर इस बिजनेस से कमाएं लाखों रुपये
सोलर लाइट को दीवार पर टांग सकते हैं
इस सोलर लाइट को आप दीवार पर टांग सकते हैं। अंधेरा होते ही यह लाइट अपने आप चालू हो जाती है। इसमें आपको मोशन सेंसर, सोलर पैनल (Solar panels)और एक लाइट सेंसर (light sensor) दिया जाएगा। आप इसे amazon या Flipkart से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Business News : इस बैंकिंग स्टॉक पर लगाएं दाव, एक्सपठर्ट का दावा जाएगा 2 हजार के पार
ऑनलाइन भी बिक रही सोलर लाइट
ऑनलाइन Amazon पर इसकी कीमत 349 रुपये है। इस सोलर लाइट के साथ 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। अंधेरा होते ही इसमें लगा लाइट सेंसर लाइट (light sensor) को डिटेक्ट कर ऑन कर देता है। यह सोलर लाइट 1000 लुमेन के साथ आती है। इसमें 100 LED लाइट्स देने के साथ 3 मोड दिए गए हैं। इस पर बारिश की फुहारों या पानी का कोई असर नहीं होगा। इसको IP65 रेटिंग मिली है।
सोलर लाइट की ये हैं विशेषताएं
जैसे कि बताया गया कि इसमें 3 इंटेलिजेंट लाइटिंग मोड दिए गए हैं। पहला डिम लॉन्ग लाइट मोड, इस मोड में अगर को व्यक्ति लाइट के पास नहीं है तो यह डिवाइस कम रोशनी देगा, अगर कोई व्यक्ति लाइट के पास है तो फिर भी कम रोशनी मिलेगी। जैसे कोई 15 सेकंड तक लाइट के पास रहता है तो भी यह कम रोशनी देगा। दूसरा मोड है सेंसर मोड है, अगर को व्यक्ति लाइट के पास नहीं है तो कम रोशनी मिलेगी, अगर कोई व्यक्ति लाइट के पास जाता है तो अपने आप तेज रोशनी मिलने लगेगी और व्यक्ति के जाते ही कम रोशनी हो जाएगी।
सेंसर मोड भी दिया है
तीसरा मोड़ है स्ट्रांग लाइट सेंसर मोड, अगर कोई व्यक्ति लाइट के पास नहीं है तो रोशनी नहीं आएगी, जब व्यक्ति लाइट के पास आता है तो यह अपने आप चालू होकर तेज रोशनी देने लगता है, इसके बाद जैसे ही व्यक्ति चला जाएगा लाइट अपने आप बंद हो जाएगी।
अब अगर आप चाहे तो यह सोलर लाइट खरीदकर बिजली से घर की लाइट जलाने की बजाय सोलर लाइट का इस्तेमाल करके बिजली का बिल बचा सकते हैं।
