home page

Sona Ka Bhav 30 हजार प्रति 10 ग्राम में खरीद सोना, औंधे मॅुंह गिरे भाव

Sone Ka Taza Bhav कल भाई बहनों को त्योहार यानि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) है ऐसे में अगर आप भी अपनी प्यारी बहना के लिए सोने का उपहार खरीदना चाह रहे है तो यह खबर आपके चेहरे पर खुशी ला देगी। मार्केट के ताजा रेट के अनुसार सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते है प्रति ग्राम सोने का ताजा भाव
 
 | 
Sona Ka Bhav 30 हजार प्रति 10 ग्राम में खरीद सोना, औंधे मॅुंह गिरे भाव

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,  राखी का त्योहार नजदीक है और अगर आप भी अपनी बहनों को उपहार में सोना या फिर सोने के कोई गहने देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के बीच इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन (8 August) को सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी तेजी दर्ज की गई हैं।


गोल्ड की कीमत में 165 रुपये प्रति 10 gm की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी 744 रुपये प्रति kg की दर से महंगी हुई। इसके बाद तेजी के बाद सोना 52000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति kg के करीब बिक रही है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4000 और चांदी 21800 रुपये सस्ता मिल रही है।

 


सोमवार को सोना (Gold Price) 156 रुपये प्रति दस gm की दर से महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

 

14 से 24 कैरेट gold का ताजा भाव : इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 124 रुपये महंगा होकर 39138 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।