Sone Ka Bhav: सोने की खरीदारी में ना करें देरी, 10 ग्राम पर मिल जबरदस्त लाभ
HR Breaking News: नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना इन दिनों उच्चतम स्तर से करीब 53,00 रुपये सस्ता में बिक रहा है।
भारत में सोना की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वीरवार को 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के लिए सोने की कीमत 51,160 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,860 रुपये है। बीते दिन 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने की कीमत 51,030 रुपये थी, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,740 रुपये दर्ज किया गया।
इन शहरों में जानिए सोने का भाव
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है।
Sona-Chandi: डॉलर में तेजी के साथ सोना-चांदी में आई तगड़ी गिरावट, जानें आज के रेट्स
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,050 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 47,750 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,000 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का 46,750 रुपये है।
मुंबई और भुवनेश्वर में जानें सोने की कीमत
आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,000 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,750 रुपये है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,000 रुपये थी जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत गुरुवार को 46,750 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने के दाम पिछले 24 घंटे में 980 रुपये कम हुए हैं।
Sona-Chandi: डॉलर में तेजी के साथ सोना-चांदी में आई तगड़ी गिरावट, जानें आज के रेट्स
मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं।
आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इसलिए अगर आप किसी शहर में सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले जानकारी जरूरी प्राप्त करे लें।