Sona-Chandi: डॉलर में तेजी के साथ सोना-चांदी में आई तगड़ी गिरावट, जानें आज के रेट्स
HR Breaking News, New Delhi: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उथल-पुथल और डॉलर में आई तेजी के कारण सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही सर्राफा बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। बता दें, मंगलवार को सोना 50,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी सितंबर वायदा 60,193 रुपये प्रति किलो रेट दर्ज किया था।
इसे भी देखें : कुछ दिन और सस्ते रहेंगे ईंट और सरिया, जल्द करें खरीदारी
एमसीएक्स(mcx) सोना अगस्त वायदा 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 168 रुपये की गिरावट के साथ 60,025 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। सोने-चांदी में कामकाज काफी धीमा देखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 1,821 डॉलर प्रति औंस पर 0254 GMT था। अमेरिकी सोना वायदा 0।1% की मजबूती के साथ 1,823।10 डॉलर पर बंद हुआ।
देश के प्रमुख शहरों में सोने के रेट
22 कैरेट सोने की कीमत 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत भी 51,980 रुपये पर कारोबार कर रही थी। चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम, मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने के रेट 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
और देखिए: कर्मचारियों के हो गए वारे-न्यारे, दो दिन बाद मिलेंगे इतने रुपये
लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं, मुंबई में चांदी के भाव 59,400 रुपये प्रति किलो पर हैं। कोलकाता में चांदी के रेट 65,300 रुपये प्रति किलो पर हैं। दिल्ली में चांदी के भाव 59,400 रुपये प्रति किलो पर हैं।