Multibagger Stocks: 1-2 साल में नहीं महज 1 महीने में ही इन शेयरों ने पैसा कर दिया डबल

HR Breaking News, New Delhi: पिछले समय अंतरराष्ट्रीय बाजार मे उथल-पुथल का शेयर बाजार पर अच्छा-खासा प्रभाव पड़ा। अब स्थिति पहले से सही हो गई हैं। जहां बात करें पिछले हफ्ते शेयर बाजार की तो इसमें मामूली तेजी ही रही, लेकिन कई शेयरों ने फिर भी तगड़ा मुनाफा कराया है। इनमें से करीब डेढ़ दर्जन शेयर तो ऐसे रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों का पैसा 1 माह में ही दोगुना से ज्यादा तक कर दिया है। अगर आप भी ऐसे शेयरों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर पूरी जानकारी ले सकते हैं। आइये जानते हैं 1 माह में पैसे डबल से ज्यादा करने वालों शेयरों के बारे में..
इसे भी देखें : इस शेयर ने निवेशकों को फर्श से पहुंचा दिया अर्श तक, दिया 30000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
जयंत इंफ्राटेक(Jayant Infratech) का शेयर आज से 1 माह पहले 112.00 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 309.25 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 176.12 फीसदी बढ़ा दिया है।
प्रेशन सेंसेटिव सिस्टम(Pressure Sensitive System) का शेयर आज से 1 माह पहले 19.56 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 53.75 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 174.80 फीसदी बढ़ा दिया है।
ग्रेडिएंट इंफोटेनमेंट(Gradient Infotainment) का शेयर आज से 1 माह पहले 2.88 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 7.44 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 158.33 फीसदी बढ़ा दिया है।
और देखें : इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 17 रुपये का शेयर बन गया 2,017 का
वीरकृपा ज्वैलर्स(Veerakripa Jewelers) का शेयर आज से 1 माह पहले 31.05 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 76.45 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 146.22 फीसदी बढ़ा दिया है।
एक्रो इंडिया(Acro India) का शेयर आज से 1 माह पहले 143.10 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 343.65 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 140.15 फीसदी बढ़ा दिया है।
और देखें : इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, सिर्फ साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 2 करोड़
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज(Amber Protein Industries) का शेयर आज से 1 माह पहले 94.50 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 226.70 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 139.89 फीसदी बढ़ा दिया है।