TCS Share Price:टाटा के इस शेयर ने कर दिया कमाल, 1 लाख को बना दिया 2 करोड़ रूपए, निवेशक हो गए मालामाल
साल 2022 में Investors ने टाटा के इस शेयर से कमाई छप्पर फाड् रूपए, टाटा के इस शेयर ने 1 लाख रूपए को 2 करोड़ से भी ज्यादा का फण्ड बना दिया। कौनसा है ये शेयर, आइये जानते हैं
HR Breaking News, New Delhi : शेयर बाजार के जानकार यही सलाह देते हैं कि स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के लिए लॉन्ग टर्म में निवेश करना जरूरी है. हालांकि कुछ लोग इंट्रा डे में भी पैसा कमा लेते हैं लेकिन यह दिखाई नहीं देता. ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं जिन्होंने स्टॉक को लंबे समय तक होल्ड किया, उनके पैसे पर अच्छा रिटर्न मिला है. किसी भी निवेशक को लंबे समय तक निवेश को होल्ड करके रखने पर बोनस शेयर, बॉय बैक, स्टॉक स्प्लिट आदि का भी फायदा मिलता है.
टीसीएस के शेयर का कमाल
टाटा ग्रुप की नामी कंपनी टीसीएस (TCS) का ही उदाहरण लें तो पिछले कुछ सालों में इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. कंपनी की तरफ से बोनस शेयर दिए जाने से निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है. टाटा ग्रुप ने इस शेयर में पिछले 18 साल में तीन बार 1:1 से बोनस शेयर की घोषणा की है. 18 साल पहले इस स्टॉक पर पैसे लगाने वाले निवेशक के 2.2 करोड़ हो गया होता.
4,045 रुपये का हाई
सबसे पहले टीसीएस ने 2006 में निवेशकों के लिए 1:1 बोनस शेयर की घोषणा की. इसके बाद 2009 और फिर 2018 में भी बोनस शेयर की घोषणा की गई. शेयर की कीमत फिलहाल 3253 रुपये के करीब है. इस शेयर ने 120 रुपये से 3253 रुपये तक का सफर तय किया है. 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो इसका हाई 4,045.50 रुपये है.
बोनस शेयर से ऐसे बढ़ा कॉपर्स
2004 में टीसीएस का शेयर 120 रुपये का था. उस समय एक लाख रुपये में इसके 833 शेयर मिले होंगे. 2006 में बोनस शेयर मिलने पर यह बढ़कर 1666 हो गए. इसके बाद जून 2009 में फिर से बोनस शेयर मिलने पर ये स्टॉक बढ़कर 3332 हो गए. कंपनी ने 2018 में भी बोनस शेयर दिए, जिसके आधार पर यह बढ़कर 6664 शेयर हो गए. बुधवार को यह शेयर 3253 रुपये पीर बंद हुआ. इस हिसाब से आज यह कॉपर्स बढ़कर करीब 2.17 करोड़ रुपये हो गया.