home page

555 दिन की FD पर मिल रहा जबरदस्त रिटर्न, लोग जमकर कर रहे निवेश

अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं तो इस बैंक की एफडी में निवेश करके 7.15 प्रतिश ब्याज के साथ अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको 555 दिनों के लिए ही निवेश करना होगा. 
 
 | 
555 दिन की FD पर मिल रहा जबरदस्त रिटर्न, लोग जमकर कर रहे निवेश 

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं तो आप इंडियन बैंक की एफडी में निवेश करके 7.15 प्रतिश ब्याज के साथ अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको 555 दिनों के लिए ही निवेश करना होगा. इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों (Interest Rate) में संशोधन किया है और ये नई ब्याज दरें 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी रहेंगी.

इंडियन बैंक ने IND SHAKTI 555 DAYS के नाम से विशेष एफडी योजना की शुरुआत की है. जिसमें एक न्यूनतम राशि 5000 रुपए है और आम जनता के लिए 7.00% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15% की ब्याज दर के साथ 555 दिनों तक चलेगी.

बता दें कि इस स्कीम में 555 दिनों के लिए 5000 रुपये से शुरू होकर 2 करोड़ से कम के निवेश के लिए उच्च ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है. बैंक अगले 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.80% की ब्याज दर दे रहा है, और इंडियन बैंक अगले 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर इंडियन बैंक 3.25% की ब्याज दर दे रहा है, और 91 दिनों से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.50% की ब्याज दर का वादा कर रहा है.

121 और 180 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली एफडी पर अब 3.85% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 181 और नौ महीने से कम की परिपक्वता वाली एफडी पर अब 4.50% की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक 9 महीने से लेकर 1 साल से कम अवधि की एफडी पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि इंडियन बैंक 1 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.10% की ब्याज दर दे रहा है.

इंडियन बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर 2 साल से कम और 3 साल से कम की एफडी के लिए 6.30% है, और 2 साल से कम और तीन साल से कम की एफडी के लिए 6.50% है. अगले तीन से पांच वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.25% ब्याज देना होगा, जबकि अगले पांच वर्षों या उससे अधिक में परिपक्व होने वालों को अब 6.10% ब्याज देना होगा.

इंडियन बैंक एफडी दरें-


10 करोड़ तक की एफडी के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरेलू एफडी पर प्रति वर्ष 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा. 15 दिनों से 10 वर्षों के लिए की गई एफडी मानक दर के अतिरिक्त उच्च दर पर उपलब्ध होगी. 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक की एफडी बकेट के लिए, अतिरिक्त दर (0.50 + 0.25 = 0.75) के ऊपर अतिरिक्त 0.25% अधिक ब्याज दर प्रदान की जाएगी जो कि एफडी पर नियमित वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहले से ही प्रस्तावित है.

50 बीपीएस की दर से मिलेगा ब्याज-


सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) के लिए एक विशेष एफडी खाता “आईबी- गोल्डन एजर” भारतीय बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है, जो वर्तमान में 0.50% या 50 बीपीएस की दर से अधिक 0.25% अतिरिक्त ब्याज दर का वादा करता है. सभी मैच्योरिटी अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर मानक वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेश किया गया है.