home page

समझिए Mutual Fund में निवेश का फंडा, 16 लाख का ले सकते है लाभ

Mutual Fund: म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) का एक बड़ा फंडा यह है कि जितनी जल्‍दी लंबी अवधि के नजरिये से निवेश शुरू किया जाए, वेल्‍थ क्रिएशन में उतनी मदद मिलती है. लंबी अवधि में कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है. इसलिए निवेश शुरू करने में 2-5 साल की देरी से आपका अनुमानित फंड लाखों रुपये कम रह सकता है.
 | 
समझिए Mutual Fund में निवेश का फंडा, 16 लाख का ले सकते है लाभ

HR Breaking News : नई दिल्ली :  डिजिटल इंडिया के इस दौर में म्‍यूचुअल फंड  (Mutual Fund) में निवेश शुरू करना काफी आसान है.

आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन सेबी रजिस्‍टर्ड प्‍लेटफॉर्म (Online SEBI Registered Platform) हैं, जिनके ऐप के जरिए कुछ मिनटों में KYC (नो योर कस्‍टमर) पूरी कर निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें महज 100 रुपये मंथली से निवेश शुरू किया जा सकता है. 

mutual fund : इस म्यूचुअल फंड के निवेश हो गए मालामाल, दिया लाखों रुपए का रिटर्न


उदाहरण से समझें जल्‍दी निवेश के फायदे


यश और आर्य (काल्‍पनिक नाम) दोनों कॉलेज के दोस्‍त हैं. दोनों ही SIP में निवेश करते हैं. फर्क यह है कि आर्य ने 20 की उम्र से ही 1,000 रुपये की मंथली SIP शुरू कर दी.

जबकि, यश ने यह फैसला 25 साल की उम्र में किया. बहरहाल, दोनों अब 1,000 रुपये मंथली निवेश लंबी अवधि के नजरिए से करते हैं. उन्‍होंने 50 की उम्र तक यह निवेश जारी रखने का फैसला किया है. 

mutual fund : इस म्यूचुअल फंड के निवेश हो गए मालामाल, दिया लाखों रुपए का रिटर्न


अब कैलकुलेशन देखिए... 


म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) SIP में लंबी अवधि में निवेश जारी रखने पर सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहा है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर आर्य की 1,000 की मंथली एसआईपी 50 साल की उम्र तक यानी अगले 30 साल तक जारी रहती है, और सालाना 12 फीसदी रिटर्न रहता है, तो उसका अनुमानित फंड 35.29 लाख रुपये होगा. इसमें आर्य का कुल निवेश 3.6 लाख और अनुमानित वेल्‍थ गेन 31.7 लाख रुपये होगा. 


दूसरी ओर, यश की 1,000 रुपये की SIP भी 50 साल तक रहती है, तो 12 फीसदी सालाना औसतन रिटर्न पर उसका अनुमानित फंड करीब 19 लाख रुपये होगा. इसमें यश का कुल निवेश 3 लाख और अनुमानित वेल्‍थ गेन 16 लाख रुपये है. यानी, यश का अनुमानित फंड आर्य के मुकाबले करीब 16.29 लाख रुपये कम है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यश ने निवेश की शुरुआत 5 साल बाद की थी. जबकि दोनों के कुल निवेश की रकम में महज 60 हजार रुपये का अंतर है.

mutual fund : इस म्यूचुअल फंड के निवेश हो गए मालामाल, दिया लाखों रुपए का रिटर्न


एडलवाइज म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) के हेड (सेल्‍स) दीपक जैन का कहते हैं, निवेश की जल्‍दी शुरुआत करना हमेशा से बेहतर है. अपने कैरियर की शुरुआत में ही निवेश शुरू करने से कम्‍पाउंडिंग के जरिए अच्‍छा-खासा वेल्‍थ क्रिएशन किया जा सकता है.

जैन का कहना है, शुरुआती दिनों में आप अपने छोटे-बड़े फाइनेंशियल गोल जैसेकि ट्रैवल, कार, घर खरीदने को देखकर निवेश शुरू करते हैं, तो उसे हासिल करना भी आसान है. ऊपर के उदाहरण से साफ है कि कैसे सिर्फ 5 साल की देरी से अनुमानित वेल्‍थ क्रिएशन 16.29 लाख रुपये कम रह जाता है.    

News Hub