home page

कर्मचारियों के लिए आई अपडेट, जानिए कब आएगा 18 महीने का Arrear

 केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( central employees-pensioners) के लिए खुशखबरी है। मोदी कैबिनेट बैठक (Modi cabinet meeting) होने जा रही है, इसमें सरकारी कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है।
 | 
कर्मचारियों के लिए आई अपडेट, जानिए कब आएगा 18 महीने का Arrear

HR Breaking News (नई दिल्ली) : इस बैठक में एक तरफ जहां कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) 4% बढाया जा सकता है, वही 18 महीने के बकाया डीए एरियर (DA arrear) को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई अधिकारिक पुष्टि या बयान सामने नहीं आया है।


दरअसल,  केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में 11 फीसदी महंगाई भत्ते (dearness allowance) बढ़ाया था, इसके बाद दो बार फिर DA  बढाया गया, लेकिन कर्मचारियों को इस दौरान का arrear नहीं दिया,ऐसे में जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का डीए एरियर (DA arrear) बकाया है, जिस पर फैसला होना है।

Karmchari DA : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगी मुहर!

इसको लेकर कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन (Employees and Pensioners Organization) की केन्द्र सरकार के साथ कई बैठकें हो चुकी है और अब भी चर्चा का दौर जारी है।

एक तरफ पेंशनर्स संगठन ने पीएम नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर बकाया एरियर की बड़ी रकम होने का हवाला देते हुए इसका समाधान करने की अपील है। वही कर्मचारी संगठन ने भी सरकार को एक नेगोशिएटेड सेटलमेंट (negotiated settlement)करने का सुझाव दिया है।

Karmchari DA : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगी मुहर!


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार बढ़ते दबाव और कर्मचारियों की मांग को देखते हुए मोदी सरकार डीए एरियर पर फैसला ले सकती है। इसके तहत एक बार में दो लाख का भुगतान ना कर डेढ़ लाख रुपये एकमुश्त किस्त के रुप में दिया जा सकता है।

अगर ऐसा हुआ तो इसका फायदा केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिलेगा। डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा।अगर सरकार भुगतान करती है तो अगस्त या सितंबर के महीने में बकाया डीए एरियर यानि 11 फीसदी बढ़े हुए डीए का पैसा खाते में ट्रांसफर कर सकती है।

Karmchari DA : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगी मुहर!


18 महीने के डीए एरियर का गणित

  • नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।
  • लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
  • अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है।
  • अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।
  • लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये।
  • लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) ।
  • लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये ।