Bank Holidays : अप्रैल में इतने दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, 1 तारीख से पहले निपटा लें काम

HR Breaking News (Bank holidays in April)। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india)सभी बैंकों के लिए छुटि्टयों की घोषणा करता है। छुटि्टयों की सूची आरबीआई बैंकों (holidays list of Banks) को महीने की शुरुआत से पहले जारी कर देता है। अगले वित्त वर्ष के पहले महीने में देश के सभी सरकारी एवं निजी बैंकों में छुटि्टयों (holidays in government and private bank) की भरमार दिखने वाली है।
आरबीआई हर राज्य में अलग-अलग छुटि्टयों की सूची तैयार करता है। देश के हर राज्य में अलग-अलग त्योहार (bank holidays on festivals) मनाए जाते है। इसी कारण उन विशेष राज्यों में उन त्योहारों के दिन छुट्टी कर दी जाती है।
अप्रैल में बैंक छुटि्टयों की सूची हुई जारी
अप्रैल का महीना बैंकों (bank holidays in april) के लिए काफी खास होता है। इस महीना नए वित्त वर्ष (New Financial year) का पहला महीना होता है। पुराना वित्त वर्ष खत्म होने के कारण मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में बैंकों में काम (Heavy workload in bank) की भरमार होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग अप्रैल महीने में अपने बैंक संबंधी काम निपटाने का प्रयास करते है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की परेशानी को कम करने के लिए अप्रैल महीने में बैंक की छुटि्टयों की सूची (bank Holidays list of april) मार्च महीने में ही जारी कर दी है।
अप्रैल महीने में त्योहारों और जयंतियों की भरमार
इस साल 2025 में अप्रैल का महीना बैंक कर्मियों के लिए काफी खुशनुमा रहने वाला है। इस महीने में धार्मिक त्योहारों और जयंतियों (festivals in april 2025) की भरमार होने के कारण पूरे महीने में कई दिन तक बैंक बंद रहने वाले है। बैंक छुट्टियां (bank holidays in Indian states) हर राज्य में अलग-अलग होती हैं, जो राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक त्योहारों के हिसाब से तय की जाती हैं। इस बार महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे (good Friday) जैसे त्योहारों पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
रविवार और दुसरे-चौथे शनिवार को बंद रहते है बैंक
हर महीने देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक रविवार (bank holiday) और दुसर-चौथे शनिवार को बंद रहते है। धार्मिक त्योहार एवं जयंतियों के अलावा हर राज्य में बैंक इन दिनों (Bank closed in april) को बंद ही रहते है। देश में बैंक की छुटि्टयों से जुड़े सभी नियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही बनाता है।
आइए जानते है अगले महीने अप्रैल में देश में सभी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक कितने दिन तक बंद रहेंगे।
1 अप्रैल (मंगलवार) – सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन बैंकों का फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग (Financial year Closing) होगा। झारखंड में सरहुल पर्व के कारण भी छुट्टी रहेगी।
5 अप्रैल (शनिवार) – तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बाबू जगजीवन राम जयंती मनाई जाएगी।
10 अप्रैल (गुरुवार) – गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में महावीर जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती और कुछ राज्यों के नए साल के पर्व (विशु, बिहू, तमिल न्यू ईयर) के कारण मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल (मंगलवार) – असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे और बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा, जो एक आदिवासी त्योहार है, मनाई जाएगी।
29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।
बैंक बंद होने पर ऑनलाइन सेवाओं का उठाए लाभ
ग्राहकों की परेशानी को दूर करने के लिए सभी बैंक डिजिटल बैंकिंग (Digital banking) का सहारा लेते है। ग्राहक डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से वित्तीय लेनदेन और बैलेंस चेक, स्टेटमेंट डाउनलोड जैसे काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकता है। बैंक की छुट्टी होने पर भी ग्राहक इन सेवाओं का लाभ उठा सकते है। आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) और UPI सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। ATM सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन अगर लंबी छुट्टियां हैं, तो पहले से पैसे निकालकर रख लेना बेहतर रहेगा।
तीन आधार होती है बैंकों में छुट्टियां
सभी बैंकों में छुटि्टयों से संबंधित नियम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तीन आधार पर बनाता है। पहला नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, दूसरा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट + RTGS हॉलिडे और तीसरा बैंक अकाउंट क्लोजिंग डे ।
RBI बैंक छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटता है
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां – इनमें राज्य और राष्ट्रीय छुट्टियां आती हैं।
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट + RTGS हॉलिडे – इसमें RTGS सिस्टम भी बंद रहता है।
बैंक अकाउंट क्लोजिंग डे – 1 अप्रैल को वार्षिक खाता समापन के कारण सभी बैंकों की छुट्टी होती है।