Business Idea : 20 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 50 से 60 हजार की कमाई
HR Breaking News - (Business Idea New) आजकल जॉब के पैसों से घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे बेहद कम है तो अब डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Latest Business Idea) जिसे आपके और 20000 रुपए में शुरू कर सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस बिजनेस को आप घर से भी शुरू कर सकते हैं।
सदाबहार चलने वाला है ये बिजनेस
हम बात कर रहे हैं शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस (shirt printing business) की, जो आजकल काफी ट्रेडिंग में चला हुआ है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 20000 रुपए की जरूरत पड़ेगी। आप जितनी अच्छी इस बिजनेस की मार्केटिंग करेंगे उतने ही ज्यादा कस्टमर आएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि यह बिजनेस 12 महीने चलता है।
पड़ेगी इन चीजों की जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक प्रिंटिंग मशीन (printing machine) की जरूरत पड़ेगी। यह मशीन 10 से 15 हजार रुपये में आ जाती है। इस मशीन का साइज बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होता है और इसे घर पर भी लगा सकते हैं। अगर घर पर जगह नहीं है तो रेंट पर शॉप ले सकते हैं।
कहां मिलेंगे ग्राहक
आपको अपने बिजनेस की बहुत ज्यादा मार्केटिंग (Excessive marketing of the business) करनी होगी। साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव होना होगा। आपको अलग-अलग तरह की कंपनियों से बात करनी होगी।
ऐसा इसलिए कि इन कंपनियों में प्रिंटिंग टीशर्ट काफी डिमांड (Printed T-shirts are in great demand) में होती है। साथ ही स्कूल-कॉलेज से भी संपर्क बनाना होगा। यही नहीं, स्थानीय नेताओं से भी संपर्क बनाकर रखना होगा। कई कार्यक्रम ऐसे होते हैं जहां खास डिजाइन या लोगों की एक जैसी टीशर्ट की जरूरत (T-shirts printing business) होती है। ऐसे में ये लोग ही काम आएंगे।
टीशर्ट की मांग काफी कंपनियां या स्कूल-कॉलेज को एक जैसे लोगो या डिजाइन वाली एक जैसी टीशर्ट की जरूरत होती है। इन्हें बल्क में टीशर्ट की जरूरत होती है। काफी कंपनियां ऐसी होती हैं जो खुद टीशर्ट नहीं लातीं बल्कि प्रिंट करने वाले शख्स से ही ले लेती हैं।
ऐसे में आपको कुछ टीशर्ट भी रखनी पड़ेंगी ताकि ग्राहक की टीशर्ट की मांग को भी पूरा कर सकें। इसके अलावा और ऐसे दुकानदारों से भी संपर्क रखना पड़ेगा जो एक कॉल पर एक जैसी 100-200 या इससे ज्यादा टीशर्ट मुहैया करा दे।
होगा इतना फायदा
एक टीशर्ट प्रिंटिंग की कीमत (t-shirt printing price) अमूमन 100-150 रुपये आती है। ऐसे में अगर आप रोजाना औसतन 20 टीशर्ट भी प्रिंट कर देते हैं तो दो हजार रुपये कमा लेंगे। इस प्रकार आप महीने में 50 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं। ज्यादा काम मिलेगा तो कमाई भी ज्यादा होगी।
