home page

DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा, सामने आए आंकड़े

DA Hike Updates : अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए राहत भरी है। दरअसल, आपको बता दें कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों को होली का बहुत ही तगड़ा तोहफा मिलने वाला है। इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। अब सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली पर महंगाई भत्ते (dearness allowance Hike Updates) को लेकर ऐलान करने वाली है। इससे कर्मचारियों की सैलरी के साथ-साथ पेंशनभोगियों की पेंशन में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
 
 | 
DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा, सामने आए आंकड़े  

HR Breaking News - (DA Hike Update)। आठवां वेतन आयोग लागू होने से पहले अभी सरकार दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी करेगी। अब होली (Holi 2025) के आसपास सरकार महंगाई भत्ते को लेकर ऐलान करेगी और इस महंगाई भत्ते को 1 जनवरी 2025 से लागू हुआ माना जाएगा।


 इस साल होली 14 मार्च को है, बताया जा रहा है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा हो सकता है। महंगाई भत्ते  (DA hike news) में बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस बार महंगाई भत्ता कितना बढ़ने वाला है।


सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी-


महंगाई भत्ते (Dearness Allowances News Updates) की घोषणा मार्च 2025 में हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस बार महंगाई भत्ते में 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ौतरी हो सकती है। अगर इतना महंगाई भत्ता बढ़ता है तो इससे कर्मचारियों (latest update for employees) के वेतन में 540 रुपये से 720 रुपये प्रति माह तक का इजाफा हो सकता है।

जानिए कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता-


अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी वर्तमान में 18,000 रुपये है, तो अभी उसे 50 प्रतिशत DA (DA hike in january) के तहत 9,000 रुपये मिल रहे हैं। अगर डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है , तो नया महंगाई भत्ता 9,540 रुपये होगा, यानी अब कर्मचारी को 540 रुपये अधिक मिलेंगे। वहीं, डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा होता है तो इससे  नया महंगाई भत्ता 9,720 रुपये होगा, जिससे अब इन कर्मचारियों को 720 रुपये अधिक मिलेंगे।

पेंशनर्स को भी होगा बंपर फायदा-


सरकारी कर्मचारियों (DA hike for central govt. employees)  के साथ-साथ पेंशनर्स को भी इस इजाफे से फायदा होगा। सरकारी कर्मचारियों को तो महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दिया जाता है। वहीं, पेंशनर्स को महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) मिलती है। इस बार महंगाई भत्ते में इस बढ़ौतरी का फायदा 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा।

पिछले साल महंगाई भत्ते में हुआ था इतना इजाफा-


मार्च 2024 में सरकार ने 4 प्रतिशत DA (Increase in DA/DR) बढ़ाकर इसे 50 प्रतिशत तक पहुंचाया था। इससे बाद सरकार ने अक्टूबर 2024 (DA hike in October) में महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसमे कर्मचारियों (update for employees) के लिए 3 प्रतिशत का DA बढ़ाया गया था।  जिससे यह 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया। 

ऐसे तय होता है महंगाई भत्ता- 


अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के आधार पर  महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन किया जाता है। सरकार कई चीजों को देखकर महंगाई भत्ते को ऐलान करती है। आपको बता दें कि सरकार पिछले 12 महीनों के औसत AICPI डेटा (AICPI new data) को देखकर DA और DR की दरें तय करती है। जानकारी के अनुसार 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है। हालांकि अभी तक सरकार ने डीए बढ़ोतरी का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है।


केंद्रीय कर्मियों के लिए AICPI आंकड़े- 


DA (प्रतिशत) = (पिछले 12 महीनों के AICPI इंडेक्स का औसत - 115.76) / 115.76) × 100
पब्लिक सेक्टर के कर्मियों के लिए AICPI आंकडे-
DA (प्रतिशत) = (पिछले 3 महीनों के AICPI इंडेक्स का औसत - 126.33) / 126.33) × 100